भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंपों पर भारी बमबारी करने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान की सेना तो आए दिन भारत पर आरोप लगा ही रही है, वहां की मीडिया भी भारत के खिलाफ लगातार आग उगल रही है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पाकिस्तानी न्यूज चैनल का एक एंकर अपने शो में भारतीय पत्रकार और एंकर अरनब गोस्वामी का मजाक उड़ाता नजर आ रहा है। पाकिस्तानी एंकर ने जिस वीडियो को लेकर अरनब गोस्वामी को ट्रोल किया, वह काफी पुराना है। पाकिस्तानी एंकर ने भी इस बात को स्वीकार किया है। वीडियो में अरनब गोस्वामी अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के पाकिस्तान में होने के संबंधी न्यूज चला रहे हैं।

न्यूज के दौरान अरनब गोस्वामी बताते हैं कि दाउद इब्राहिम पाकिस्तान में मौजूद हैं और उनके चैनल के पास इसके सबूत भी हैं। इसके बाद अरनब एक ऑडियो क्लिप सुनाते हैं, जिसमें कोई व्यक्ति एक महिला से बात करता सुनाई दे रहा है और व्यक्ति पूछता है कि क्या वह दाउद इब्राहिम की पत्नी बोल रही हैं। इस पर महिला कन्फर्म भी करती है और बताती है कि वह (दाउद) अभी सो रहे हैं। अब इस पुरानी वीडियो को पाकिस्तान का न्यूज चैनल अब चटखारे लेकर चला रहा है और अरनब गोस्वामी को ट्रोल करने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तानी एंकर ने गजब की नौटंकी करते हुए फोन उठाया और किसी महिला से बात करने लगा। उक्त महिला प्रीति गोस्वामी होने की बात करती है और फिर दोनों अरनब गोस्वामी को ट्रोल करने लगते हैं।

बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के पाकिस्तान में छिपे होने की आशंका है। भारत इस संबंध में कई बार पाकिस्तान को सबूत भी दे चुका है। लेकिन पाकिस्तान हर बार इससे इंकार करता रहा है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी मीडिया द्वारा भारतीय न्यूज चैनल्स या एंकरों को ट्रोल करने की यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई पाकिस्तानी न्यूज चैनल्स भारतीय न्यूज चैनल्स और उनकी रिपोर्टिंग को ट्रोल कर अपनी टीआरपी बढ़ाने की कोशिश कर चुके हैं। बीते दिनों भारतीय एअर स्ट्राइक के बाद से तो इस तरह की ट्रोलिंग में खासा उछाल आया है।