फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर विवाद है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। देश के कई हिस्सों में करणी सेना फिल्म का कड़ा विरोध कर रही है। वहीं फिल्म पर चल रहे विवाद को लेकर एक चैनल ने डिबेट रखी थी। इस डिबेट में पहुंचे करणी सेना के एक नेता ने एंकर से पूछा कि आप डरी क्या तो वहीं दूसरे नेता ने एक फिल्म प्रोड्यूसर से कहा तेरी औकात क्या है। इस शो की एंकर अंजना ओम कश्यप ने करणी सेना के संरक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी से पूछा कि आप पोरबंदर गए थे और जहां पर महात्मा गांधी ‘बापू’ का जन्म हुआ था वहां भी गए। आपकी करणी सेना सड़क पर कोहराम मचाती है, अहिंसा का रास्ता अपनाती है। क्या यह सड़कछाप गुंडागर्दी नहीं है? आप सुप्रीम कोर्ट की अवमानना करते हुए सिनेमा हॉल वालों को डरा-धमका रहे हैं।

इस पर कालवी ने जवाब देते हुए कहा “क्या यह भंसाली की गुडागर्दी नहीं है कि 16 हजार महिला अपनी आन-बान-शान और अस्मिता के लिए मर मिटीं और उनको प्रेमिका के तौर पर प्रदर्शित किया जाए।” कालवी ने कहा “सेंसर बोर्ड ने जिन तीन लोगों को फिल्म दिखाई, मैं उनके मुताबिक बता रहा हूं कि फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी की प्रेमिका सपने में दीपिका या उसकी हमशक्ल है। हमारा विरोध यहीं से है। हम सपने में भी अलाउद्दीन की प्रेमिका बर्दाश्त नहीं करेंगे।” इसके बाद एंकर ने कहा हम इस देश के संविधान और सर्वोच्च न्यायालय को सर्वोच्च मानते हैं और उसी की भाषा में आपको समझाना चाहते हैं। यह सड़कछाप व्यवहार है। इसकी इजाजत हिंदुस्तान में नहीं है कि आप किसी को डराएं-धमकाएं। क्या आप सुप्रीम कोर्ट की अवमानना कर रहे हैं? इस पर कालवी बोले नहीं हम ऐसा बिलकुल नहीं कर रहे। हम चाहते हैं कि हॉल वाले खुद इस फिल्म को दिखाने से मना कर दें।

इसी बीच अंजना बोलती हैं कि सर आप चाह नहीं रहे आप डरा रहे हैं। इसका तुरंत जवाब देते हुए कालवी ने एंकर से पूछा “अंजना जी आप डरीं क्या? मैं डरा नहीं रहा हूं। मैं किसी लड़की या औरत को कैसे डरा सकता हूं जबकि एक औरत के सम्मान के लिए हम लड़ रहे हैं।” वहीं इसके बाद एंकर ने फिल्ममेकर अशोक पंडित से फिल्म को लेकर सवाल किया तो उन्होंने करणी सेना के विरोध को आतंकवाद का दूसरा रूप बता दिया। अशोक पंडित की इस बात पर करणी सेना के महासचिव सूरज पाल सिंह अमु भड़क गए और उन्होंने अशोक के लिए भांड शब्द का प्रयोग कर डाला।

अमु ने कहा कि आप चंद पैसों के लिए देश का इतिहास तोड़ रहे हैं। आपको देश के इतिहास को खराब करने का कोई अधिकार नहीं है। वहीं इसी बीच एंकर ने अन्य फिल्म निर्माता राहुल रवेल से इस फिल्म पर उनकी टिप्पणी ली। राहुल ने कहा “पहले तो यह बताएं कि इस शख्स को क्या अधिकार है भांड कहने का। यह कहते हैं दो सौ करोड़ फिल्म के मैं दूंगा। देकर दिखाएं यह रकम, उन्होंने दो सौ करोड़ जिंदगी में नहीं देखे होंगे।” रवेल की इस बात पर अमु फिर से भड़क गए और उन्होंने निर्माता से कहा “तेरी औकात क्या है राहुल रवेल। मैं पैदाइशी जमींदार हूं। आज भी हम लाखों-करोड़ों जमीनों के मालिक हैं।”