घर बैठे खाना खाने के लिए हम ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी एप्प का सहारा लेते हैं। जहां हमें कूकिंग इंस्ट्रक्शन देने का ऑप्शन मिलता है। आपने भी ऑर्डर देते वक्त जरूर इंस्ट्रक्शन दिए होंगे लेकिन इस वक्त एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें लिखे गए इंस्ट्रक्शन को पढ़कर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

वायरल हो रहा ऑर्डर का स्क्रीनशॉट

वायरल स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रहा है कि पनीर टिक्का ऑर्डर किया गया है, साथ में इंस्ट्रक्शन में लिखा गया है, ‘संदीप को बोलना बिट्टू का आर्डर है, जल्दी करवा देगा।’ सोशल मीडिया पर यह स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है और इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

आ रहे ऐसे रिएक्शन

@pachtaogaybro ट्विटर यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा, ‘हमने इस सप्ताह के अंत में खाना ऑर्डर करने की योजना बनाई और पिताजी ने खाना पकाने का सबसे अजीब निर्देश लिखा।’ एक अन्य ने लिखा, ‘जब आप डिलीवरी बॉय का टाइम बचाना चाहते हों तो इस तरह का ऑर्डर नोट लिख सकते हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इसलिए AI भारत में कभी कामयाब नहीं हो सकता हैं।’

एक अन्य ने लिखा, ‘ये तो वो लोग हैं जो सीक्रेट मैसेज देना चाहते हो लेकिन उनके पास कोई ऑप्शन ही न हो।’ @AreyOOOSambha ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘काश मेरी भी बिट्टू अंकल जितनी पहचान होती।’ @highonproteinn यूजर ने लिखा, ‘यार सारे पापा ऐसे ही होते हैं क्या? मेरे पास किसी दुकान पर जाते हैं तो दोस्ती करके आ जाते हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘आर्डर जल्दी बन जाने से मतलब नहीं है, डिलीवरी बॉय कब लेकर आएगा ये महत्वपूर्ण है।’

इस पोस्ट को 247,000 से अधिक बार पढ़ा गया है। इस पर कई लोगों ने कई मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा- बस लाइफ में इतना अपनापन होना चाहिए। दूसरे ने लिखा- मेरे पिता भी ऐसे ही हैं। एक यूजर ने लिखा कि हमारे भारत के पापा लोग ऐसे ही हैं, लेकिन अब ये भी धीरे-धीरे विलुप्त हो रहे हैं।