उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें यह दिखाई दे रहा है कि खिलाडियों के बना खाना टॉयलेट में रखा गया है। इतना ही नहीं, खिलाड़ी टॉयलेट में रखे खाने को ही प्लेट में लेकर खाते भी दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक तरफ जहां प्रशासन ने खेल अधिकारी पर कार्रवाई कर जांच कराने की बात कही है, वहीं विपक्ष अब योगी सरकार को घेरने में लगा हुआ है।
सहारनपुर का वीडियो वायरल
वायरल हो रहा वीडियो सहारनपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम का बताया जा रहा है, जहां (16 सितंबर) से शुरू हुए तीन दिवसीय स्टेट लेवल अंडर-17 गर्ल्स कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे करीब 200 खिलाड़ियों को कथित तौर पर शौचालय में रखा हुआ चावल परोसा गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है और लोग सरकार पर तंज कस रहे हैं।
योगी सरकार पर भड़के लोग
कांग्रेस नेता यशोमती ठाकुर ने वीडियो शेयर कर लिखा कि चीते के लिए सुविधाएं फाइव स्टार ‘शौचालय’ में खाना खा रहे कबड्डी स्टार यूपी में कबड्डी खेलने वाली बेटियों को टॉयलेट में खाना परोसा गया है! दिन-रात खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करने का नाटक करने वाली भाजपा सरकार की असलीयत ये है, शर्मनाक है ! कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने लिखा कि चीते के लिए फाइव स्टार सुविधाएं और वहीं उप्र में सहारनपुर के ‘शौचालय’ में परोसा गया कबड्डी खिलाड़ियों को खाना..! ये 2022 का भारत है।
यूपी कांग्रेस की तरफ से ट्वीट किया,” खिलाड़ी जब अपनी प्रतिभा से मेडल जीत कर लाते हैं तब भाजपाई फर्ज़ी प्रचार के द्वारा वाहवाही लूटते हैं मगर जब खिलाड़ियों को सुविधाएं देने के बात आती है तब उन्हें शौचालय में बना खाना खिलाते हैं। योगी आदित्यनाथ जी शर्म का पानी आंखों में बचा है या रेगिस्तान की तरह वह भी सूख चुका है!” राष्ट्रमंच द्वारा ट्वीट कर लिखा गया कि उत्तर प्रदेश में कबड्डी खिलाड़ियों को शौचालय में रखा खाना परोसा गया। क्या इसी तरह BJP खिलाड़ियों का सम्मान करती है? शर्मनाक!
@Manoj_AKMishraa ट्विटर यूजर ने लिखा कि इससे घटिया कुछ हो नहीं सकता। मूत्रालय और शौचालय की फर्श पर भोजन रखा हुआ है और मजबूर बेटियां उसको खाने के लिए मजबूर हैं। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इसी आयोजन में किसी नेता या अधिकारी के लिए वीआईपी व्यवस्था की गई होगी। पत्रकार रणविजय सिंह ने लिखा कि यूपी में खिलाड़ियों को टॉयलेट में खाना परोसा जा रहा है और क्या देखना बाक़ी है।
वीडियो वायरल होने के बाद सहारनपुर के DM अखिलेश सिंह ने कहा है, “स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में 200 से ज्यादा खिलाड़ियों का खाना टॉयलेट में बनवाने व रखवाने को लेकर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना को शासन ने निलंबित कर दिया है। मैंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और संबंधित व्यक्ति तीन दिनों में रिपोर्ट जमा करेगा। हम इसकी विस्तार से जांच करेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे।”