अमेरिका में चिप्स खाने से 14 साल के लड़के के मौत की खबर सामने आई है। वैसे यह सुनकर किसी को यकीन नहीं हो रहा है लेकिन यह सच है कि एक युवक की मौत चिप्स खाने के कुछ देर बाद हो गई। अमेरिका के मैसाचुसेट्स के वॉर्सेस्टर में रहने वाले 14 वर्षीय एक लड़के ने ‘वन चिप्स चैलेंस’ के तहत एक अधिक मसालेदार चिप्स खाई थी।

चिप्स खाने से युवक की मौत!

‘वन चिप्स चैलेंज’ एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इस बार सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की वजह से नहीं बल्कि एक शख्स की मृत्यु के कारण यह चैलेंज विवादों में है। हैरिस वोलोबा नाम का छात्र वॉर्सेस्टर में डोहर्टी मेमोरियल हाई स्कूल पढ़ाई करता था। हैरिस के परिजनों के मुताबिक, उसने स्कूल में यह चिप्स खाई थी।

पेट में दर्द होने के बाद हुआ बेहोश, हो गई मौत

हैरिस की मां ने बताया कि उसने स्कूल में कथित तौर पर ‘वन चिप्स चैलेंज’ वाली चिप्स पाकी ((Paqui)) खा लिया था। जिसके बाद उसके पेट में तेज दर्द होने लगा था। उसे उठाकर घर लाया गया। कुछ देर बाद वह बेहोश हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में जब डॉक्टरों ने जांच की तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी। हालांकि अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं है लेकिन दावा है कि वन चिप्स चैलेंज की वजह से ही उसकी मृत्यु हुई है।

क्या है ‘वन चिप्स चैलेंज’ ?

पाकी ((Paqui)) की यह चिप्स खाने में बहुत तीखी होती है। चैलेंज के अनुसार, इस चिप्स को खाकर जितनी देर रुक सकें, उतनी देर कुछ और खाना या पीना नहीं होता है। इस चिप्स को खाने के कुछ देर बाद तीखापन का एहसास होता है और जीभ नीली हो जाती है। पाकी का ये “वन चिप चैलेंज” सबसे पहले 2016 में शुरू हुआ था, शुरुआत में लोग इसे एन्जॉय कर रहे थे लेकिन धीरे-धीरे बच्चों के अस्पताल पहुंचने की खबर सामने आने लगी।

पाकी (Paqui) वेबसाइट के अनुसार इस चैलेंज को एक्सेप्ट करने वाले लोगों से कहा गया है, “आपको पूरी चिप खानी है। इसके बाद कुछ भी पीने या खाने से पहले जितना संभव हो सके इंतजार करें। इसका वीडियो बनाना है और अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर #onechipchallenge के साथ पोस्ट करना है।” इतना ही नहीं, यह भी कहा गया है कि अगर आप इस चिप्स को छूते भी हैं तो भी अपने हाथ को साबुन से अच्छे से धोएं।