मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला वायरल हो रहा है। यहां एक शख्स की ब्रेन सर्जरी हो रही थी। ब्रेन सर्जरी के दौरान वह शख्स लगातार पियानो बजाता रहा। शख्स ना सिर्फ पियानो बजा रहा था बल्कि हनुमान चालीसा का पाठ भी कर रहा था। इस खबर से हर कोई हैरान है। डॉक्टर्स भी उस शख्स की दाद दे रहे हैं।
चर्चा में बने हुआ यह शख्स बिहार के बक्सर जिला का है। इसकी उम्र 28 वर्ष है। शख्स के ब्रेन में ट्यूमर ता जिसके कारण उसे बार-बार दौरे पड़ते थे। ब्रेन सर्जरी के जरिए ट्यूमर को बाहर निकालना ही एकमात्र जरिया था। इस प्रक्रिया को क्रेनियोटोमी कहा जाता है। इस प्रक्रिया के दौरान मरीज को ऑपरेशन के दौरान होश में रखा जाता है। जिस हिस्से में सर्जरी होती है सिर्फ उसे ही सुन्न किया जाता है।
सर्जरी के दौरान मरीज को होश में रखने के लिए डॉक्टर्स उससे बातें करते रहते हैं। लेकिन यहां मरीज सर्जरी के दौरान मंजीरा और पियानो बजाते हुए हनुमान चालीसा का पाठ कर रहा था। इस दौरान उसने अखबार भी पढ़ा। पूरी सर्जरी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
वीडियो देख हर कोई हैरानी जता रहा है। लोग मरीज की दाद भी दे रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि चाहे कोई भी मुसीबत आए, अगर हौसला रखकर हिम्मत से उसका सामना करें तो मुश्किल हल हो सकती है। वहीं कुछ लोग लिख रहे हैं कि ये भगवान हनुमान का चमत्कार ही है कि सर्जरी सफल रही।
वहीं डॉक्टरों ने भी इस सर्जरी को लेकर बयान जारी किया है। इस ऑपरेशन टीम का हिस्सा रहे न्यूरोसर्जन डॉ. सुमित राज ने बताया कि ट्यूमर को सफलतापूर्वक हटा दिया गया है और मरीज तेजी से रिकवर कर रहा है। डॉक्टरों ने कहा कि मरीज में पूरी सर्जरी के दौरान कोई प्रतिकूल प्रभाव नजर नहीं आया और उनका शारीरिक गतिविधियों पर पूरा नियंत्रण है। इसी कारण वह पूरे ऑपरेशन के दौरान इस तरह के काम आसानी से करता रहा।