जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता उमर अबदुल्ला पर निशाना साधा है। उन्होंने इसके लिए अबदुल्ला के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक खास इमोजी का इस्तेमाल किया। महबूबा के उस इमोजी पर अबदुल्ला इंप्रेस जरूर हुए, मगर वह असल बात का मतलब नहीं समझ सके कि आखिर क्यों वह खास इमोजी इस्तेमाल किया गया था। ऐसे में पूर्व सीएम ने अपना माथा पीट लिया, जबकि टि्वटर यूजर्स भी इस पूरे मसले पर इंप्रेस नजर आए।
हुआ यूं कि मंगलवार (सात अगस्त) को अबदुल्ला ने दावा किया कि महबूबा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस से यह वादा किया था कि राज्यसभा में उपसभापति के पद पर खड़े होने वाले उनके (दोनों पार्टियों) उम्मीदवारों को समर्थन देंगी। एनसी नेता ने इसी पर प्रश्न दागा, “क्या ऐसा वाकई में होगा?”
पीडीपी प्रमुख ने इसके बाद दिए जवाब में पिनोकियो का इमोजी इस्तेमाल किया। बता दें कि पिनोकियो कार्लो कोलोदी के उपन्यास का जाना माना किरदार था, जिसकी नाक का आकार झूठ बोलने पर बार-बार बढ़ जाता था। अबदुल्ला ने इसे मजाकिया लहजे में लिया और कहा, “जो भी आपका अकाउंट चलाता हो, उसे सलाम। क्या सेंस ऑफ ह्यूमर है। अच्छा ईमोजी इस्तेमाल किया।”
महबूबा ने इसी पर कहा, “फिर से फर्जी खबर! जहां पर चीजें बकाया हों, वहां पर कॉम्पलीमेंट दें उमर।” महबूबा ने इस ट्वीट के जरिए कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के उम्मीदवारों को उनके समर्थन देने के बयान की खबर गलत है। महबूबा बोलीं कि अबदुल्ला जैसे राजनेता जब कल्पना के आधार पर कहानी बुनते हैं, लोगों को ऐसे भ्रमित करने के प्रयास विफल हो जाते हैं। ऐसे दुष्प्रचार से सच को नुकसान पहुंचान पहुंचता है।
दोनों नेताओं की इस बातचीत के दौरान टि्वटरयूजर्स भी काफी सक्रिय दिखे। लोगों ने देखिए इस मसले पर कैसी-कैसी प्रतिक्रियाएं दीं-