पाकिस्तानी एक्टर के भारत में काम करने को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद में अब नया नाम बॉलीवुड एक्टर ओम पुरी का जुड़ गया है। ओम पुरी सोमवार को एक चैनल पर पाकिस्तानी एक्टर के भारत में काम करने को लेकर हो रही चर्चा में हिस्सा ले रहे थे। इसी चर्चा के दौरान ओम पुरी ने पाकिस्तानी एक्टर के पक्ष में अपना मत रखा। चर्चा में एंकर सुमित अवस्थी की बातों का जवाब देते हुए ओम पुरी ने कहा कि आप लोग (भारतीय) कैसी घटिया-घटिया फिल्में बनाकर पाकिस्तान पर थूकते रहे हो, बेशर्मों। इसके बाद ओम पुरी ने कहा कि तुम लोग चाहते हो भारत और पाकिस्तान इजरायल और फिलस्तीन बनाना चाहते हो। हिंदूस्तान में 22 करोड़ मुसलमान भाई रहते हैं इनके रिश्तेदार वहां रहते हैं और पाकिस्तान वालों के रिश्तेदार यहां रहते हैं। तुम उन्हें क्यों भड़काना चाहते हो। इसके बाद जब हाल ही में शहीद हुए एक सौनिक की शहादत का ओम पुरी को याद दिलाते हैं तो इस पर ओम पुरी कहते है कि क्या हमने फोर्स किया था उसे सेना में भर्ती होने के लिए। इसके बाद पैनल में मौजूद सभी लोग ओम पुरी की बातों पर बिगड़ जाते हैं। हालांकि ओम पुरी सेना की तारीफ भी करते नजर आए हैं।
इससे पहले मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए नाना ने कहा कि ‘पाकिस्तानी कलाकार ये सब बाद में, पहला मेरा देश, देश के अलावा मैं किसी को जानता नहीं और ना जानना चाहूंगा। कलाकार देश के सामने खटमल की तरह है। पहले देश है। देश के बाद अगर कोई कुछ है तो फिर बाद में बात करो।’ इसके बाद सलमान खान की तरफ इशारा करते हुए नाना ने कहा कि ”जवानों से बड़ा कोई हीरो हो नही सकता। हम एक्टर तो बहुत मामूली लोग है। हम जो बोलते है उस पर ध्यान मत दो, इतनी अहमियत मत देना किसी को। उनकी उतनी औकात नहीं है उतनी अहमियत की।” नाना का बयान पिछले दिनों पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन किए जाने से जुड़े सवाल पर था। गौरतलब है कि कश्मीर के उरी में सेना के कैंप पर हमले के बाद से ही देश में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने की मांग तेज हो रही है। फिल्म निर्माताओं की संस्था ने एक प्रस्ताव पास कर पाकिस्तानी कलाकारों को काम न देने का फैसला किया है।