Viral Story: सोशल मीडिया पर एक दिल दुखाने वाली खबर वायरल हो रही है, ट्रेन में 80 साल के एक बुजुर्ग भरी भीड़ और धक्का-मुक्की के बीच घर की बनी मिठाई और पूरन पोली बेच रहे थे। ट्रेन में यात्रा करने वाला शख्स ने जब उनसे पूछा तो उन्होंने ऐसी कहानी बताई जिसके बारे में जानकर लोग भावुक हो गए। एक्स यूजर ने इस बुजर्ग की कहानी अपने अकाउंट पर शेयर की है।

चेन्नई की इस भावुक करने वाली कहानी ने हजारों लोगों को ऑनलाइन प्रभावित किया है। शख्स ने बताया है कि ट्रेनों में मिठाई और पूरनपोली बेचने वाले एक 80 साल के एक शख्स से मुलाकात हुई है। इस बुजुर्ग शख्स की बेटी ने छोड़ दिया है, वह अब लंदन में रहती है। बेटी को अपने माता-पिता से कोई मतलब नहीं है, वह उनकी देखभाल नहीं करती है।

मां तो आखिर मां होती है! तेज बारिश में भीग रहे थे चूजे, मुर्गी ने पंख फैलाकर सबको ढक लिया खुद भीगती रही, Viral Video देख भावुक हुए लोग

अपनी जिंदगी को चलाने के लिए बुजुर्ग पत्नी घर पर मिठाई और पूरनपोली बनाती है और हर रोज बुजर्ग उन्हें बेचने के लिए ट्रेनों में धक्के खाते हैं। कभी वे हर तरह से संपन्न थे, बेटी को पढ़ाया-लिखाया, उसे इस काबिल बनाया कि वह अपने पैरों पर खडी हो सके औऱ आज उसने अपने ही माता-पिता से रिश्ता खत्म कर लिया। वह लंदन में रहती है औऱ अपनी ही दुनिया में मस्त है। बुजुर्ग दादा ने दिखने में ही अच्छे घर से लग रहे थे, माथे पर तिलक, साफ-सुथरे कपड़े और माथे पर मिठाई बिकने की चिंता। वे कांपते हाथों से भीड़ में खुद को संभालते हुए मिठाई बेचने की पूरी कोशिश कर रहे थे, वह भी घर की बनी शुद्ध मिठाई जिसकी कीमत काफी कम है।

शर्मनाक! लेक्चरर पति ने टीचर पत्नी का बांधा मुंह, पहनाया हार और छात्र नेता के कपड़े उतार दोनों को पीटते हुए निकाला जुलूस, Video Viral

ये मिठाई उनकी 70 साल की पत्नी बनाती हैं, सोचिए एक बुजुर्ग महिला के लिए यह सब करना कितना मुश्किल होगा मगर दोनों ने हार नहीं मानी है, और जीवन के लिए इस उम्र में भी किसी के सामने हाथ न फैलाकर दो पैसे कमाने की कोशिश में लगे हैं। बुजर्ग पति अपनी पत्नी के साथ कड़ी मेहनत करते हैं। ये ट्रेन में मिठाई बेचते हैं औऱ वे घर पर प्यार से मिठाइयां और पूरन पोली तैयार करती है, वह हर दिन इज्जत की रोटी कमाने शहर की भीड़ भरी ट्रेनों में उन्हें बेचने के लिए निकल पड़ते हैं।

‘पापा केक ले आइए, मैं हंसते हुए इस दुनिया से जाना चाहती हूं…’, पिता ने पूरी की लास्ट विश, कैंसर से हुई बेटी की मौत

सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई, जिससे देश भर में लोग प्रभावित हुए। पोस्ट शेयर कर यूजरने ने लिखा है कि पूरनपोली, मिठाइयां और आंसू। आज, मेरा दिल टूट गया जब मैंने एक 80 साल के शख्स को को कठिनाई में धक्के खाते हुए देखा। अपनी बेटी द्वारा छोड़े जाने के बाद, अपना और अपनी पत्नी के गुजारे के लिए चेन्नई की व्यस्त ट्रेनों में मिठाइयां बेचना शुरू कर दिया है।

उनकी पत्नी 70 के दशक के आखिरी पड़ाव में घर पर इन मिठाइयों को प्यार से तैयार करती हैं। वे अपने हाथों से जो कुछ बनातीं हैं उसे बेचने के लिए पति सम्मान के साथ बाहर निकल आते हैं। मैंने ये मिठाइयां खाईं और मुझ पर विश्वास करें, वे शुद्ध, दिव्य और प्रेम से भरी हुई हैं। इस पोस्ट पर अब लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया है, लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया की ताकत इन नेक कामों के लिए दिखाना चाहिए। इससे दादा जी को मदद मिल सकती है।