Old man fasts Karwa chauth for Mia Khalifa: करवा चौथ सुहागनों के लिए महत्वपूर्ण त्योहार में से एक माना जाता है। इस दिन पत्नियां पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती हैं। हालांकि, अब कई पति भी अपनी पत्नी के साथ व्रत रखते हैं। बीते कुछ साल में ये ट्रेंड शुरू हो गया है। हालांकि, करवा चौथ के अवसर पर एक बुजुर्ग ने जो किया वो देख लोग चौंक गए।

बुजुर्ग ने मिया खलीफा के लिए किया करवा चौथ

बुजुर्ग ने करवा चौथ का व्रत का रखा। हालांकि, हैरान करने वाली बात ये है कि ऐसा उन्होंने अपनी पत्नी के लिए नहीं किया। उन्होंने व्रत अडल्ट फिल्म में काम करने वाली अदाकारा मिया खलीफा के लिए किया। उन्होंने अदाकारा की तस्वीर को देखकर व्रत भी तोड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग जिन्होंने धोती-कुर्ता पहन रखा है वो हाथ में पूजा की थाली लेकर आते हैं। उनके गले पर नारंगी रंग का गमछा भी दिख रहा है। वे आते हैं छलनी से पहले चांद को देखते हैं फिर धीरे-धीरे मुड़ते हैं और आखिर में मिया खलीफा की तस्वीर देखते हैं। यहीं पर वीडियो खत्म हो जाता है।

वायरल वीडियो ने कई लोगों का ध्यान का अपनी ओर आकर्षित किया है। लोग वायरल वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “सही तो किया चाचा ने… अपने पसंद के इंसान की लंबी उम्र के लिए पूजा करने में क्या गलत है।” दूसरे ने लिखा, “चाचा ने तो एकदम से वक्त बदल दिया, जज्बात बदल दिया, हालात बदल दिया।” वहीं, तीसरे ने लिखा, “चाचा आपने तो हद ही कर दी।।”

हालांकि, एक अन्य यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, “बाबा ‘करवा चौथ’ एक पवित्र हिंदू त्यौहार है जो पती के प्रति पत्नी के निस्वार्थ प्रेम को दर्शाता है और पती की लम्बी उमर के लिए रखा जाता है इसका इस तरह से मजाक मत बनाओ आप बुजुर्ग हो इसलिए अपनी जुबान को कंट्रोल किए बैठा हूं वर्ना बहुत उधेड़ता तुम्हे।”