सोशल मीडिया पर के वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला अपने से लगभग दोगुने उम्र के बुजुर्ग के साथ दरिंदगी करती नजर आ रही है। इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला ये वीडियो उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। जिस शख्स ने इस वीडियो को शेयर किया है उसके हिसाब से ये वीडियो यूपी के महाराजगंज जिले का है। इस वीडियो को एक दिन में ही लगभग दो लाख लोग शेयर कर चुके हैं। इसमें जो दिख रहा है वो देख किसी के भी दिल को ठेस पहुंच सकती है। इस वीडियो को देखने वाले लोग बुजुर्ग पर जुल्म ढाने वाली महिला को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।
भाई उपेन्द्र सिंह नाम के फेसबुक यूजर ने सोमवार को कुछ वीडियो अपने फेसबुक वॉल पर शेयर किये। इन वीडियोज को शेयर करते हुए इन्होंने लिखा- ‘ आप लोग इस विडीओ को ज़रूर देखे यह विडीओ मानवता को शर्मसार कर देने वाला विडीओ है आज हमारे समाज मे बुढ़ो के साथ किस तरह का बरताव किया जा रहा है खुद देखे बिचार करे ऐ घटना महराज़गंज ज़िले के बिरजमंनगंज थाने के गोपालपुर ग्राम सभा के कोटीय़ा टोले का है ऐसे लोगो के ऊपर कानुनी कार्यवाही होनी चहीए मीडीय़ा के लोग भी इसे देखे’
वीडियो देख कर ये समझ में आता है कि शायद उस बुजुर्ग ने शायद कोई काम अधूरा छोड़ दिया होगा जिसे वो महिला तुरंत करवाना चाह रही है। महिला इतने गुस्से में नजर आ रही है कि उसे ये भी नहीं दिख रहा है कि वो जिसे मार रही है वो बेबस और लाचार बुजुर्ग है। वो बुजुर्ग उससे रहम की भीख मांग रहा है लेकिन वो क्रूर महिला और ज्यादा हमलावर होती जाती है।
