ओडिशा के अखबार संबाद ने वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई का स्कैच ‘संदिग्ध आतंकी’ की जगह प्रकाशित कर दिया। मामला तब सामने आया जब राजदीप सरदेसाई ने टि्वटर पर इसके बारे में खुद लिखा। राजदीप ने अखबार पर निशाना भी साधा है। इसके बाद अखबार ने माफी भी मांगी। राजदीप सरदेसाई ने टि्वटर पर लिखा, ‘अभी देखा कि ओडिशा के एक अखबार ने मेरा स्कैच संदिग्ध आतंकी के तौर पर प्रकाशित कर दिया है।’ एक अन्य ट्वीट में अखबार को टैग करते हुए राजदीप ने लिखा, ‘क्या यह पत्रकारिता है? आपको मेरी तस्वीर लगाने पर शर्म आनी चाहिए।’

इसके बाद अखबार ने राजदीप सरदेसाई से माफी मांगी। टि्वटर पर माफी मांगने के साथ ही अखबार ने अपने ईपेपर पर स्कैच भी बदल दिया है। अखबार ने राजदीप से माफी मांगते हुए टि्वटर पर लिखा, ‘सर, हम आपसे इस गलती के लिए माफी मांगते हैं।’ सरदेसाई ने अखबार की माफी स्वीकार कर ली है, लेकिन उन्होंने साथ ही उन्होंने लिखा कि यह सजगता कल(शनिवार) आपके फ्रंट पेज पर भी दिखनी चाहिए।

Read Also: इन संदिग्ध आतंकियों की है मुंबई पुलिस को तलाश

बता दें, गुरुवार को मुंबई के उरण इलाके में स्कूली बच्चों ने कुछ संदिग्ध लोगों को नेवल बेस के पास देखा था। इसके बाद मुंबई को हाईअलर्ट पर रख दिया गया था। एक बच्चे ने दावा किया कि उसने एक संदिग्ध को देखा है, वहीं दूसरे ने दावा किया कि उसने पठानी सूट पहने 5-6 लोग देखे हैं, जिन्होंने अपने चेहरा भी ढका हुआ था। इन संदिग्धों के स्कैच जारी किए गए और अखबारों ने इन्हें प्रकाशित भी किया। संदिग्धों को देखे जाने के बाद नेवी, मुंबई पुलिस, सेना, तटरक्षक बल सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों को हाईअलर्ट कर दिया गया था। पुलिस ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर तलाशी अभियान भी चलाया। लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध नहीं मिला है।

Read Also: महाराष्ट्र: नेवल बेस के पास देखे गए संदिग्ध हथियारबंद, नेवी हाईअलर्ट पर