प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी के बाद लोगों में उनके खिलाफ गुस्सा है। ऐसे लोग सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के खिलाफ गुस्सा जाहिर करने में पीछे नहीं हट रहे। ट्विटर पर सोमवार (14 नवंबर) को #नोट_नहीं_PM_बदलो टॉप ट्रेंड में था। लोग इसपर पीएम मोदी की सरकार से परेशान होकर उन्हें हटाने की बात कर रहे थे। लोग तरह-तरह से अपनी बात कह रहे थे। किसी ने लिखा, ‘मोदी जी जनता के दुःख में इतना रोये की गोवा, बेलगाम और पुणे के बीच में 3 बार कपड़े बदलने पड़े’, दूसरे ने लिखा, ‘मोदी को समझ नही आ रहा कि बैंक की लाइन मे लगी भीड़, केवल भीड़ नही है, लोग हैं, और उनके सब्र के बांध बहुत मजबूत नहीं होते हैं’, तीसरे ने लिखा, ‘किसी के घर में शादी रुक गयी, किसी के घर में मौत हुई, किसी का इलाज नहीं हो रहा, कोई लाठी खा रहा है, कोई भूखा सो रहा है’ तो कोई लिख रहा है, ‘लाइन में लग के जिस PM को चुना, आज उसी PM की वजह से भूखे प्यासे लाइन में लगे हैं।’
गौरतलब है कि आठ नवंबर को पीएम मोदी के ऐलान के बाद से 500 और 1000 के नोट बैन हो गए। इसके बाद से बैंकों और एटीएम से खुल्ले पैसे निकालने और अपने पुराने नोट जमा करवाने के लिए भीड़ है। पीएम मोदी, वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक के समझाने और तरह-तरह के दिशा-निर्देश जारी करने के बावजूद बैंकों और एटीएम से भीड़ कम नहीं हो रही। आरबीआई ने रविवार को लोगों से अपील भी की थी कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है बैंक के पास काफी करेंसी है। साथ ही साथ लोगों ने घर में पैसा जमा करवाकर ना रखने का निवेदन भी किया गया था।
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने सोमवार को गाजीपुर में रैली के दौरान कहा था कि लोगों की तकलीफ देखकर उन्हें भी बुरा लगता है लेकिन अच्छे काम के लिए थोड़ी परेशानी तो जनता को भी उठानी पड़ेगी। इससे पहले रविवार को गोवा रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि लोगों ने उनकी सरकार को भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाने के लिए ही चुना था और वह वही काम कर रहे हैं। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि उन्हें 50 दिन के लिए लोगों का साथ चाहिए।
#नोट_नहीं_PM_बदलो पर पीएम मोदी के लिए ऐसे-ऐसे ट्वीट आ रहे हैं-
लाइन में लग के जिस PM को चुना,
आज उसी PM की वजह से भूखे प्यासे लाइन में लगे हैं।
— Differentitis (@ProudIndian66) November 14, 2016
https://twitter.com/RoflRepoter/status/798008126679060480
मोदी जी जनता के दुःख में इतना रोये की गोवा, बेलगाम और पुणे के बीच में 3 बार कपड़े बदलने पड़े ।।#नोट_नहीं_PM_बदलो pic.twitter.com/EK98BTgN17
— Manu Azad (@manuazad_) November 14, 2016
अगले चुनाव पे पोलिंग स्टेशन के बाहर इतनी लाइन लगाना और कहना #नोट_नहीं_PM_बदलो pic.twitter.com/Nepc6gEP0u
— Mufeed.E:K (@Mufeed_mek) November 14, 2016
मोदी जी पैसे दिलाओ भूख लगी है : देश की आवाम
अभी 50 दिन दो हमको तुम्हारी भूख मिटाने को : मोदी
क्या इसे हम राजा बोलेंगें?#नोट_नहीं_PM_बदलो
— Rahul Bhagat (@rahul_udhampur) November 14, 2016
"हक़ीक़त रूबरू हो तो 'अदाकारी' नही चलती,
ख़ुदा(जनता) के सामने बन्दों की 'मक्कारी' नही चलती…"?#नोट_नहीं_PM_बदलो ?@ArvindKejriwal pic.twitter.com/hZALjLHW9o— #BabyMufflerMan Avi 🙂 (@Humhongekamyab1) November 14, 2016
मोदी जी जनता के दुःख में इतना रोये की गोवा, बेलगाम और पुणे के बीच में 3 बार कपड़े बदलने पड़े ।।#नोट_नहीं_PM_बदलो pic.twitter.com/EK98BTgN17
— Manu Azad (@manuazad_) November 14, 2016
https://twitter.com/IamSK_357/status/798017154150965248
जनता चीख़ चीख़ के बोल रही है #नोट_नहीं_PM_बदलो
एक पूर्व भक्त का विडियो pic.twitter.com/BC42nbQ52J
— Dr Safin ?? (@HasanSafin) November 14, 2016
कमाल के कलाकार हैं, बस गलती से गलत जगह आ गए और इस गलती के कारण पूरा देश परेशान है #नोट_नहीं_PM_बदलो pic.twitter.com/didr226P7O . A
— Chacha Choudhary (@BudbakChacha) November 14, 2016