Viral LinkedIn Profile: आजकल सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी सीरियस रहते हैं। खासकर LinkedIn पर जहां लोग अपने करियर, उपलब्धियां और स्किल्स को हाईलाइट करते हैं, वहां किसी का बायो काफी ध्यान खींच लेता है। हाल ही में एक शख्स ने अपने LinkedIn बायो में कुछ ऐसा लिखा कि इंटरनेट पर उसकी जमकर तारीफ हो रही है।

रेडिट पर शेयर की गई थी पोस्ट

उस आदमी ने अपने बायो में प्रोफेशनल डिटेल्स के साथ लिखा – “Assistant to Wife” जिसका हिंदी में अर्थ है कि पत्नी का सहायक। जैसे ही यह स्क्रीनशॉट वायरल हुआ, लोग उसकी ह्यूमर और सेंसिटिविटी पर फिदा हो गए। सबसे पहले शख्स के लिंक्डइन प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया था, जो समय में ही लोकप्रिय हो गया।

स्कूल में लड़के-लड़कियों के बीच रस्सा कस्सी का कंपटीशन, बच्चियों ने लगाया खूब जोर, किसकी हुई जीत, Viral Video देख यूजर्स हैरान

यूजर्स का कहना था कि यह छोटा-सा डिटेल बताता है कि वह न सिर्फ मजाकिया है, बल्कि अपनी पत्नी के प्रति सपोर्टिव और रिस्पॉन्सिबल भी है। कई लोगों ने कमेंट करते हुए कहा, “ये बंदा असली ग्रीन फ्लैग है!” एक अन्य कमेंट में लिखा था, “कितना क्यूट और रिस्पेक्टफुल है ये।” एक अन्य यूजर ने कहा, “ओह! यह मेरे पति का भी काम है। बस एक ही समस्या है कि परफॉर्मेंस रिव्यू थोड़ी अजीब हो सकती है।”

यहां देखें वायरल हो रही पोस्ट –

सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड बताता है कि आज के समय में रिलेशनशिप में सपोर्ट और इक्वालिटी को कितना महत्व दिया जा रहा है। करियर और घर के बीच बैलेंस बनाने वाला पार्टनर वाकई में ‘ग्रीन फ्लैग’ कहलाने का हकदार है।

बच्चे के साथ बॉल से खेलने लगा बंदर, दोनों की मस्ती का Viral Video देख यूजर्स का दिल हो गया खुश, बोले – यह केवल इंडिया में ही हो सकता है

बता दें कि बीते दिनों भी एक बुजुर्ग दंपति का वीडियो खूब वायरल हो रहा था, जिसने यूजर्स के दिल को छू लिया था। वीडियो में दिखाया गया है कि एक बुजुर्ग अपनी पत्नी को साइकिल पर बैठाए खुद पैदल सड़क पर चल रहे हैं। वीडियो जिसे किसी ने कार के भीतर से रिकॉर्ड किया है में दिखाया गया है कि हाथों में पत्ता लिए महिला साइकिल की कैरियर पर बैठती हैं। महिला के बैठने के बाद बुजुर्ग साइकिल लेकर जाते दिखते हैं।

वीडियो जिसे इंस्टाग्रम पर gwaliorpremii नाम के यूजर ने शेयर किया है में बुजुर्ग दंपति के बीच का प्यार झलक रहा है, जिसने इंटरनेट की जनता की अभिभूत कर दिया है। यूजर्स ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में साफ तौर पर भावुक होते हुए प्रतिक्रिया दी है।