वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन के साथ 11 नवंबर को मुलाकात की। जो भारतीय दौरे पर है। इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि अगले 10 से 15 वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। वित्त मंत्री के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स चुटकी लेते हुए कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

वित्त मंत्री ने दिया ऐसा बयान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की कोशिश करेगा। इसके साथ उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय वार्ता के जरिए अमेरिका के साथ लंबे समय से चले आ रहे रिश्तो को और मजबूती दी जाएगी। इसके साथ उन्होंने दावा किया कि भारत आने वाले कुछ सालों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

लोगों के रिएक्शन

राघवेंद्र त्रिपाठी नाम के टि्वटर यूजर ने लिखा कि वित्त मंत्री जी, सीधे-सीधे क्यों नहीं कह देती हैं कि आने वाले साल में भी मोदी जी की सरकार रहेगी। शाश्वत नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया, ‘फाइनेंस मिनिस्टर रहते तो आप ऐसा कभी नहीं कर पाएंगीं।’ रिचा त्रिवेदी नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया – बड़ी जल्दी, अरे और टाइम ले लीजिए मैडम। पत्रकार रणविजय सिंह ने लिखा कि अच्छा है, एक और सुनाओ।

अतुल वर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा कि आप के चुटकुले से थोड़ा कम मजा आया है। कृपया कुछ और बताइए। संजू नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया, ‘ओके, अब दूसरा चुटकुला सुना दीजिए।’ शैलेंद्र नाम के एक टि्वटर हैंडल द्वारा लिखा गया कि गजब का मजाक कर रही हैं मैडम, महंगाई और बेरोजगारी रुक नहीं रही है। ये अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगीं। रवि नाम के एक यूजर ने लिखा – 2024 तब तो आपकी सरकार सब कुछ बेच डालेगी।

शांति नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि अभी 15 साल और चाहिए? ठीक है दीदी। समीर नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं – निर्मला ताई की तो अलग ही गणित चलती रहती है, एक और नया जुमला सुना दिया। आनंद दीप नाम के एक यूजर ने लिखा कि 10 – 15 साल बाद आप कहेंगे कि अभी थोड़ा और समय चाहिए। निहाल अहमद नाम के एक यूज़र कमेंट करते हैं कि इस प्रकार की बचकाना बातें तो मत ही करिए, पहले लोगों को रोजगार दिलाइये।