देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले एक महीने से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई उछाल देखने को नहीं मिला है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर कहा कि यूपी गवर्नमेंट की वजह से यह कीमत बढ़ी है।
वित्त मंत्री ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दाम को लेकर कहा कि हमारे हाथ बंधे हैं और इस महंगाई के लिए कांग्रेस के नेतृत्व वाली पिछली यूपीए सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि एक्साइज ड्यूटी में कोई कटौती नहीं की जा सकती है। अपनी बात को रखते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह सही है कि लोग चिंतित है और लोगों का चिंतित होना जायज भी है। जब तक केंद्र और राज्य सरकार चर्चा नहीं करते हैं तब तक इसका कोई समाधान संभव नहीं है।
उनके इस बयान पर लोग उनको सोशल मीडिया उनको ट्रोल कर रहे हैं। एक ट्विटर ने उनके इस बयान पर सवाल पूछा कि किसी चीज के लिए आप लोग भी जिम्मेदार होंगे… गैर जिम्मेदार निर्मला सीतारमण और नरेंद्र मोदी। @IrsadNew ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि निर्मला सीतारमण सरकार चलाने के लिए काबिलियत चाहिए होती है। आप जैसे फिर लोगों के बस की बात नहीं है सरकार चलाना।
@PravinK35588562 टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि केंद्र की सत्ता कांग्रेस को क्यों नहीं सौंप देते,कांग्रेस फिर से सब सस्ता कर देगी, हद है बीजेपी 2014 से सत्ता में है फिर भी सब आरोप कांग्रेस पर, जब देश नही चला पा रहे हो तो कांग्रेस को क्यों नही दे देते कुर्सी। एक टि्वटर हैंडल से हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा गया ऐसे लोगों को कौन ही समझा पाएगा।
अविनाश राजपूत नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि बिल्कुल सही कह रही हैं निर्मला जी, मोदी सरकार बनवाने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। एक टि्वटर यूजर लिखते हैं कि कांग्रेस जिम्मेदार है मान लिए… तो फिर आप क्या एक ही कमरे में बैठकर कुर्सी पर सोने के लिए सरकार में आए हो।