टीवी पत्रकार राजदीप सरदेसाई अक्‍सर ट्विटर पर लोगों के गुस्‍से का शिकार होते हैं। कई बार लोग भाषा की शालीनता भूलकर गाली-गलौज पर उतर आते हैं। राजदीप वैसे तो रिएक्‍ट नहीं करते मगर मंगलवार को वह उखड़ गए। ट्विटर पर कुछ यूजर्स के गालियां देने पर उन्‍होंने कहा, ”ठीक है दोस्‍तों, देश को बदलना चाहते हो? ट्विटर पर मीडिया को गाली देना जवाब नहीं है। जाइए और इसकी राजनीति बदलिए। आपका दिन मंगलमय हो!” इस पर कुछ यूजर्स ने कहा कि ‘पत्रकारिता के स्‍तर में जो गिरावट आई है, उससे लोगों का भड़कना स्‍वाभाविक है। बतौर पत्रकार, आपको आलोचना बर्दाश्‍त करनी चाहिए।’ सन्विराज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हम पूरे मीडिया को गाली नहीं देते। सिर्फ आप जैसे जहर वाले पत्रकारों को गाली देते हैं, क्‍योंकि हम इस देश को बचाना चाहते हैं।’ राजदीप ने इसके जवाब में ट्वीट किया, ”आप जितना मुझे गाली देंगे, मैं उतना ही मजबूत होऊंगा। पुरानी कहावत है। अलविदा।”

गणेश जयरामन नाम के एक यूजर ने राजदीप की तारीफ करते हुए लिखा कि ‘मैं आपकी बहादुरी की प्रशंसा करता हूं, जिस तरह आप उन ट्रोल्‍स से निपटते हैं जो यह मानते हैं कि दिन-रात गालियां देकर वह देश को बचा रहे हैं।’ इस पर राजदीप ने अपने पिता और पूर्व क्रिकेटर दिलीप सरदेसाई का जिक्र किया। उन्‍होंने लिखा, ”ये बहादुरी नहीं है सर। बहादुरी वह है जो मेरे पिता की पीढ़ी के पास थी। बिना हेलमेट्स के बाउंसर्स और बीमर्स का सामना किया। यह तो बच्‍चों जैसी बात है।”

कुछ दिन पहले एक यूजर ने जब उनसे पूछा था कि आप इतनी गालियां खाने के बाद भी इतने शांत कैसे रह पाते हैं, तो राजदीप ने जवाब दिया कि ऐसा इसलिए क्‍योंकि ‘वो योग करते हैं, आत्मा साफ है और निष्काम कर्म में दृढ़ विश्वास रखते हैं।’

सरदेसाई अक्‍सर अपने ट्वीट्स की वजह से ट्रोल्‍स का निशाना बनते हैं। कुछ दिन पहले, सोनिया गांधी के 9 साल पहले लिए एक इंटरव्यू को लेकर राजदीप यूजर्स के निशाने पर आ गए थे। कई लोगों ने उसे सास-बहू के रिश्तों पर आधारित इंटरव्यू तक करार दे दिया था। इसके नोटबंदी के मुदे पर सरदेसाई और अभिनेता आमिर खान ट्विटर पर ही भिड़ चुके हैं।

अन्‍य ट्रेंडिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें।