भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुई 3 वनडे मैचों की सीरीज का मजा लेने के बाद अब हर क्रिकेट प्रेमी दोनों टीमों के बीच चल रही टी-20 मैचों की सीरीज का आनंद उठा रहा है। मैदान पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों को एक-दूसरे के खिलाफ क्रिकेट खेलते तो हर कोई देख रहा है, लेकिन क्रिकेट के अलावा एक और खेल है जिसे लेकर भारत-न्यूजीलैंड के क्रिकेटर्स के बीच मुकाबला हुआ, वह खेल है शतरंज का।
इंडियन क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल और न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी के बीच शतरंज का फ्रेंडली मुकाबला हुआ और इस मुकाबले में भारत ने बाजी मार ली। दरअसल तीन टी-20 मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले के लिए तिरुवनंतपुरम जाते वक्त चहल और सोढ़ी के बीच शतरंज का फ्रेंडली मैच हुआ। पहले मुकाबला चहल ने सोढ़ी को चेक एंड मेट देते हुए जीत लिया और इसकी एक फोटो भी उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट की। उन्होंने लिखा, ‘हार्ड लक मेरे भाई।’ इस ट्वीट के जवाब में सोढ़ी ने भी मजाकिया अंदाज में ट्वीट करते हुए कहा, ‘अब ये सबको पता चल गया है। मैट हेनरी मुझे ये भूलने नहीं देंगे। अब मुझे सिखाओ।’
Hard luck my brother @ish_sodhi #betterlucknexttime pic.twitter.com/XzimLDwKT3
— yuZvendra Chahal23 (@yuzi_chahal) November 5, 2017
Haha god samn it brother! Now its public, @Matthenry014 won't let me forget it haha! Teach me how! #leggies https://t.co/BbA0lXNS66
— Ish Sodhi (@ish_sodhi) November 5, 2017
सोढ़ी ने हार नहीं मानी और दूसरे मैच की चुनौती दे डाली। कभी जूनियर शतरंज चैंपियन रह चुके युजवेंद्र चहल ने भी किवी क्रिकेटर की चुनौती स्वीकार कर ली। आपको बता दें कि क्रिकेट के अलावा चहल को शतरंज में भी महारथ हासिल है। वे एशियाई और विश्व युवा चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। ईश सोढ़ी शतरंज की दूसरी बाजी भी हार गए। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि चहल शतरंज के चैंपियन हैं। सोढ़ी के ट्वीट के जवाब में भारतीय स्पिनर ने बताया कि अब वे 2-0 से आगे चल रहे हैं। इस पर सोढ़ी ने कहा कि फ्लाइट का सफर लंबा है और अभी वक्त है।
Rematch has already happend… fair to say, chess champion for a reason @yuzi_chahal #toogood pic.twitter.com/8cHxbFoXGy
— Ish Sodhi (@ish_sodhi) November 5, 2017
2-0 brother
— yuZvendra Chahal23 (@yuzi_chahal) November 5, 2017
No worries, long flight https://t.co/pMe7eUcwgf
— Ish Sodhi (@ish_sodhi) November 5, 2017
टी-20 मैच के लिए तिरुवनंतपुरम पहुंचने के बाद दो बाजी पहले से ही हारने वाले ईश सोढ़ी ने एक बार फिर चहल को शतरंज की चुनौती दे डाली। उन्होंने ट्विटर पर शतरंज के बोर्ड की फोटो पोस्ट करते हुए कहा कि वे राउंड तीन के लिए तैयार हैं। इस पर चहल ने कुछ देर बाद कहा कि अब वे चौथे राउंड का इंतजार कर रहे हैं। चहल के ट्वीट से ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने तीसरी बाजी भी जीत ली। लोगों ने सोढ़ी और चहल के बीच हुए शतरंज के मुकाबले को काफी एन्जॉय किया और अब वे तीसरे टी-20 मैच का इंतजार कर रहे हैं।
Ready for round 3 @yuzi_chahal bhai! Jaaldi aajo! #INDvsNZ pic.twitter.com/19hoOxGWpF
— Ish Sodhi (@ish_sodhi) November 6, 2017
Waiting for round 4 now bro
— yuZvendra Chahal23 (@yuzi_chahal) November 6, 2017
बता दें कि तिरुवनंतपुरम में मंगलवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमें पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरेंगी। तीन टी-20 मैचों की सीरीज में अब तक खेले गए दो मैचों का स्कोर दोनों टीमों के बीच 1-1 से बराबर है। ऐसे में ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाने वाला यह मैच दर्शकों के लिए रोमांचक होगा। हालांकि, बारिश इस मैच का मजा किरकिरा कर सकती है। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने फतह हासिल की थी, लेकिन राजकोट में खेले गए दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने अच्छी वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।