एक मां के लिए बच्चे को जन्म देने का अनुभव शारीरिक और भावनात्मक दोनों तरह से होता है। बच्चे के जन्म की प्रक्रिया सही तरीके से संपन्न हो जाए यह हर कोई चाहता है। देश में अच्छी मेडिकल सुविधाएं होने के बावजूद भी डिलीवरी के समय अक्सर कठिन परिस्थितियां आ जाती हैं जहां मां और बच्चे दोनों को या फिर दोनों में से किसी एक उन कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता। डिलीवरी के समय एक सिचुएशन ऐसी भी बन जाती है जब मां या बच्चे में से किसी एक को बचाना होता है। यह सिचुएशन परिजनों के लिए बहुत पीड़ादायक होती है। उस मां पर और परिजनों पर सोचिए क्या बीतती होगी जो जन्म के समय बच्चे को खो देती है या फिर बच्चे को जन्म देकर मां का निधन हो जाता है। ऐसी ही एक सिचुएशन का वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिसने लोगों को भावुक कर दिया है।
बच्चे को जन्म देते ही मां का हुआ निधन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक नवजात को रोते हुए देखा जा सकता है। बच्चे के रोने की आवाज ने लोगों का कलेजा चीर कर रख दिया है। नवजात के रोने की आवाज में एक दर्द है जो यह बता रहा है कि उसकी जन्मदाता अब इस दुनिया में नहीं रही। ट्विटर पर @salahudeen33 नाम के यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ” एक बच्चे को खोना दिल तोड़ने वाला होता है, लेकिन एक बच्चे को इस दुनिया में लाते हुए मां का निधन सबसे ज़्यादा तकलीफदेह होता है।”
मां के करीब जाते ही बच्चे ने रोना शुरू किया
वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर बच्चे को मां के पास लेकर आते हैं और उसके गाल को मां के शरीर से छूते हैं। थोड़ी देर बाद बच्चा रोने लगता है। इस वीडियो ने लोगों को भावुक कर दिया है। वायरल वीडियो को 40 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। इस वीडियो पर लोगों की भावुक प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। एक यूजर ने लिखा है- यह वीडियो वाकई दिल को छू जाता है। मां और बच्चे के बीच का रिश्ता ऐसे ही नाज़ुक पलों में शुरू होता है। जन्म के दौरान मां को खोने का दर्द अकल्पनीय है। ईश्वर सभी माताओं को सुरक्षा और शक्ति प्रदान करे।
