Neha Kakkar के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। उनकी आवाज का जादू देश भर में संगीत प्रेमियों का मन मोह रहा है। आलम ये है कि पिछले लंबे समय से उनका गाया लगभग हर गाना सुपरहिट साबित हो रहा है। इसका नतीजा ये हुआ है कि नेहा कक्कड़ टॉप की बॉलीवुड सिंगर्स में शुमार हो गई हैं। नेहा का जादू सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं चल रहा, बल्कि सोशल मीडिया में भी उनके तगड़ी फैन फालोइंग है।

TikTok पर तो नेहा कक्कड़ ने अपने फैंस को क्रेजी कर रखा है। आए दिन वो इस म्यूजकल ऐप पर कुछ ना कुछ वीडियो बनाकर पोस्ट करती रहती हैं। नेहा कक्कड़ के लगभग हर टिकटॉक वीडियो को लाखों में लाइक्स और व्यूज मिलते हैं। टिकटॉक पर भी नेहा ने ऐसा जादू चलाया है कि उनके फॉलोवर्स की संख्या 10 मिलियन के पार पहुंच गई है।

एक बार फिर से नेहा कक्कड़ ने अपने टिकटॉक फालोवर्स के लिए अपनी आवाज में एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह ‘साकी-साकी’ गाती दिख रही हैं। फैंस उनकी आवाज में ये गाना सुन बेहद एक्साइटेड फील कर रहे हैं। इस बात का अंदाजा उनके द्वारा किये गए कमेंट्स से लगाया जा सकता है। लोग दिल खोलकर नेहा कक्कड़ के इस गाने और उनकी आवाज की तारीफ कर रहे हैं। कुछ फालोवर्स तो ऐसे हैं जो नेहा कक्कड़ से अपील कर रहे हैं कि उन्हें वह अपने साथ टिकटॉक वीडियो बनाने का मौका दें।

नेहा कक्कड़ के लेटेस्ट टिकटॉक वीडियो को 24 घंटों के अंदर ही लगभग 7 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं करीब 5 हजार लोगों के कमेंट्स भी आए हैं। इससे पहले नेहा ने गणेश चतुर्थी वाले दिन टिकटॉक पर अपने फैंस को शुभकामनाएं दी थीं। उनका वो वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था।