Neha Kakkar TikTok New Video: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ की फैन फालोइंग काफी बड़ी है। पिछले कुछ सालों से उनका गाया लगभग हर गाना सुपरहिट साबित हो रहा है। सिर्फ बॉलीवुड प्लेबैक सिंगिंग में ही नेहा कक्कड़ हिट नहीं हैं बल्कि म्यूजिकल ऐप टिकटॉक की भी वो सुपरस्टार हैं। उनके एक-एक वीडियो को लाखों में लाइक्स मिलते हैं। टिकटॉक पर नेहा कभी फनी अंदाज में नजर आती हैं तो कभी इमोशनल। कभी मस्ती के मूड में दिखती हैं तो कभी बेहत प्रेरणादायक बातें करते हुए। नेहा का ऐसा ही एक वीडियो टिकटॉक पर आया है और आते ही वायरल हो गया है।
दरअसल सोमवार को पूरे देश में गणेश चतुर्थी के त्योहार को बेहद धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने गणपति बप्पा की अराधना की और अपनों को इस पर्व की शुभकामनाएं भी दीं। गणेश चतुर्थी के इसी पावन मौके पर नेहा कक्कड़ ने भी टिकटॉक वीडियो बना अपने फैंस को शुभकामनाएं दीं। शुभकामनाओं के साथ नेहा ने ऐसी बातें भी कहीं जो लोगों को खूब भा रही हैं और नेहा के इस वीडियो पर लाइक्स और कमेंट्स की बरसात हो रही है।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए नेहा ने कहा कि, ‘सिर्फ खुशियां बांटिए..और हां प्यार भी बहुत सारा बांटिए। अच्छा करिए अच्छा बनिए। ये जिंदगी बेहद खूबसूरत है..सिर्फ अच्छा करो। बुरा करके क्या फायदा। तो बस खुश रहिए और खुश रखिए। खुशियां बांटना दुनिया की सबसे बेहतरीन चीज है। अगर आप दूसरों को खुशियां बांटते हैं तो आपको भी बहुत खुशी मिलती है।’
नेहा कक्कड़ के इस वीडियो को कुछ घंटों में ही लगभग 22 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। लगभग 600 कमेंट्स भी फैंस के आए हैं। बता दें कि नेहा टिकटॉक पर काफी एक्टिव रहती हैं। टिकटॉक पर उनके 10 मिलियन से भी ज्यादा फालोवर्स हैं।