Neha Kakkar on TikTok: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ जितना अपने गानों के लिए चर्चा में रहती हैं उतना ही वह टिकटॉक पर भी एक्टिव हैं। आए दिन वह टिकटॉक पर कुछ ना कुछ अपलोड करती रहती हैं। उनके टिकटॉक वीडियोज खूब वायरल भी होते हैं। टिकटॉक पर नेहा कक्कड़ के 10.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। हाल ही में उन्होंने एक और टिकटॉक वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में नेहा कक्कड़ के साथ विभोर पाराशर भी नजर आ रहे हैं। वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

विभोर पाराशर इंडियन आइडल 10 के फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स में से एक थे। उन्होंने शो तो नहीं जीता लेकिन सुर्खियां खूब बटोरीं। उनकी इतनी चर्चा हुई कि मीडिया और सोशल मीडिया में यहां तक बातें भी हुईं कि नेहा कक्कड़ औऱ विभोर पाराशर के बीच अफेयर है। हालांकि दोनों ने इस तरह की बातों को बकवास और कोरी अफवाह बताया था।

टिकटॉक पर नेहा कक्कड़ का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें विभोर पाराशर के साथ नेहा के भाई टोनी कक्कड़ भी दिख रहे हैं। वीडियो में टोनी के गाने ‘जवानी तेरी बिजली की तार है’ पर सभी लिपसिंक और डांस करते दिख रहे हैं। वीडियो को चंद घंटों में ही 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

बता दें कि नेहा कक्कड़ इंडियन आइडल 10 में जज की भूमिका में थीं। शो के दौरान ही नेहा का उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली संग ब्रेकअप हो गया था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये तक लिखा गया कि विभोर संग नजदीकियों के चलते हिमांश और नेहा के रिश्ते में दरार आ गई।