उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक गजब मामला सामने आया है। यहां एक चौक पर विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा का स्टैच्यू लगा है। इस स्टैच्यू का भाला ही किसी चोर ने चुरा लिया। यह तब हुआ जब इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग का दावा करती है। अब इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर पुलिस की जमकर खिंचाई कर रहे हैं।
स्पोर्ट सिटी पर लगी है नीरज चोपड़ा की प्रतिमा
मेरठ के स्पोर्ट सिटी में नीरज चोपड़ा की एक प्रतिमा लगी हुई है। इस प्रतिमा में नीरज चोपड़ा को भाला पकड़े हुए दिखाया गया है। अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि नीरज चोपड़ा के हाथ से भाला ही गायब है। ये तब हुआ है जब पुलिस लगातार पेट्रोलिंग की बात कहती रही है।
सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन
सोशल मीडिया पर लोग नीरज चोपड़ा की प्रतिमा से भला चोरी होने पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हिमांशु द्विवेदी ने लिखा, ‘भाला चोरी नहीं हुआ, फेंका है दूर तक।’ एक अन्य ने लिखा, ‘हो सकता है कि भला रिपेयरिंग के लिए निकाला गया हो, क्या सबूत है कि भाला चोरी ही हुआ है।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘जब महिला पुलिसकर्मी सुरक्षित नहीं तो मूर्ति का भाला तो दूर की बात है।’
मिहिर गौतम ने लिखा, ‘एक तरफ हम विश्व गुरु बन रहे हैं और दूसरी तरफ भाला तक चोरी हो रहा है। बेहद दुर्भाग्यपूर्ण।’ अनीश ने लिखा, ‘कैसे-कैसे चोर बैठे हैं हमारे भारत में स्टैच्यू का भाला तक नहीं छोड़ते।’ एक ने लिखा, ‘इसमें नया क्या है जब सरदार पटेल स्टेडियम का नाम चोरी हो सकता है तो यह तो भाला ही है।’ एक ने लिखा, ‘गरीबी और बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है कि लोग अब स्टैच्यू पर भी हाथ साफ करने लगे हैं।’
बता दें कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस पर जवाब दिया है। पुलिस ने कहा है कि क्षेत्राधिकारी किठौर को जांच हेतु निर्देशित कर दिया गया है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स लोग तंज कस रहे हैं।