बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक ट्वीट इस वक्त को सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्हें जहां गैरमुस्लिम यूजर्स से डराने वाले कमेंट आ रहे हैं तो वहीं मुस्लिम यूजर्स की आलोचनाएं भी झेलनी पड़ रही हैं। दरअसल हुआ ये कि नवाजुद्दीन ने रविवार को अपने बेटे की एक तस्वीर ट्वीट की। इस तस्वीर में उनका बेटा भगवान कृष्ण की वेशभूषा में है। नवाजुद्दीन ने अपने बेटे की ये तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा- मैं अपने बच्चे के स्कूल वालों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने उसे नटखट नंदलाला का किरदार निभाने का मौका दिया। नवाज के इस ट्वीट से इंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके बच्चे के स्कूल में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में किसी कार्यक्रम के दौरान उसे कृष्ण का अबिनय करने के लिए चुना होगा। आपको बता दें कि सोमवार को पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। नवाजुद्दीन ने भी अपने बेटे की तस्वीर शेयर कर लोगों के साथ अपनी खुशी बांटनी चाही। अब नवाजुद्दीन का यही ट्वीट लोगों के बीच बहस का जरिया बना हुआ है।
I am glad to the school of my kid . Who gave him an opportunity to play the character of ” natkhat nandlala” pic.twitter.com/pJ9V1MHffX
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) August 13, 2017
नवाजुद्दीन के इस ट्वीट पर कुछ मुस्लिम यूजर्स ने लिखा कि ये इस्लाम के खिलाफ है, लेकिन तुम्हें इससे क्या? तुम तो शिया हो और सिया तो मुसलमानों में आते ही नहीं।
Ye Islam ke khilaf hai. Khiar tumhe usse Kya? Tum to Shia ho. Shia musalman nahi hote
— Neelofar Khan (@neelLONEWOLF) August 13, 2017
इस ट्वीट के अलावा कुछ गैरमुस्लिम यूजर्स ने उन्हें डराना शुरू कर दिया। ऐसे यूजर्स नवाज़ का टिवीट आते ही उनसे कहने लगे कि अब फतवा झेलने के लिए तैयार हो जाओ। कुच ने लिखा कि आपने ये तस्वीर क्यों डाल दी, इसे देख मजहब के ठेकेदार आते ही होंगे आपको ज्ञान देने।
फिलहाल जो भी हो नवाजुद्दीन के इस ट्वीट को काफी पसंद किया जा रहा है। इस ट्वीट को 5 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं वहीं लगभग दो हजार लोग इसे रिट्वीट भी कर चुके हैं।