अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने ब्लैक होल की आवाज को रिकॉर्ड किया और अब जारी किया है। ये आवाज सुनने में बेहद डरावनी सुनाई दे रही है। नासा के ट्विटर हैंडल से इस आवाज को साझा किया है, जिसे इंसान आसानी से सुन सकते हैं। बता दें कि 250 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर इस क्लस्टर में गैस और प्लाज्मा के जरिए बढ़ने वाली वास्तविक ध्वनि तरंगों को खोजा गया है।

नासा ने जारी किया ब्लैक होल का ऑडियो

नासा ने ऑडियो को जारी कर लिखा है कि यह धारणा गलत है कि अंतरिक्ष में कोई ध्वनि नहीं है, क्योंकि आकाशगंगा खाली है, जिससे ध्वनि तरंगों को यात्रा करने का कोई रास्ता नहीं मिलता। एक गैलेक्सी क्लस्टर में इतनी गैस है कि हमने वास्तविक ध्वनि को पकड़ लिया है। इसके बाद साउंड को बढ़ाते हुए उसे मिक्‍स किया गया और तकनीक के जरिए हमारे कानों को सुनने लायक बनाया गया है।

सोशल मीडिया पर आये ऐसे रिएक्शन

नासा (NASA Exoplanets) द्वारा किया गया यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपना रिएक्शन दे रहे है। नासा के ट्वीट को अब तक करीब 445K लोगों ने लाइक किया है जबकि 138k लोगों ने इसे रिट्वीट किया है। नासा के इस ट्वीट पर कुछ लोगों ने लिखा है कि हिंदू तो पहले से ही जानते थे। यह एक दम ओम के उच्चारण जैसा ही है। 

कैसे रिकॉर्ड की गई आवाज?

नासा द्वारा ट्वीट किए गए जिस ऑडियो को आप हम और आप सुन रहे हैं उसे रिकॉर्ड करना और हमारे सुनने लायक बनाना इतना आसान नहीं था। दरअसल, पर्सियस गैलेक्सी के चारों तरफ गर्म गैसों का घेरा है इसलिए ये स्पेस के वैक्यूम से दूर है। ऐसे में यहां आवाज पैदा तो होती है लेकिन, ये ट्रैवल नहीं कर सकती।

वैज्ञानिकों ने केवल गर्म गैसों की आवाज की लहरों पर ध्यान दिया और उसे रिकॉर्ड किया। रिकॉर्ड किए गए साउंड की स्केलिंग की गई। नासा ने जिस साउंड को ट्वीट किया है वो आवाज असली फ्रिक्वेंसी से 1440 लाख करोड़ से 2880 लाख करोड़ गुना ज्यादा फ्रिक्वेंसी की है। अब नासा की तरफ से इस ऑडियो को सोशल मीडिया के जरिए जारी कर दिया है, जिसे सुनकर कई लोग हैरानी जता रहे हैं।