उत्तर प्रदेश के कानपुर के नजदीक रविवार तड़के इंदौर पटना एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। भीषण रेल हादसे में 142 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 200 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कई प्रमुख राजनैतिक हस्तियों ने दुख प्रकट किया था। हालांकि इसके कुछ घंटों बाद ही प्रधानमंत्री आवास योजना को लॉन्च करने के लिए नरेंद्र मोदी आगरा पहुंच गए। यहां उन्होंने योजना का शुभारंभ करने के बाद एक रैली को भी संबोधित किया। सोशल मीडिया पर पीएम के इस कदम की आलोचना हो रही है। कुछ यूजर्स का कहना है कि एक तरफ नोटबंदी से देश परेशान हैं, ऊपर से रेल हादसा हो गया। ऐसे में पीएम मोदी को आगरा में रैली टाल देनी चाहिए थी। यूजर्स ने #खूनीDemonetisation हैशटैग के साथ अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इस हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर नोटबंदी के चलते हो रही मौतों पर चिंता जताई गई है।
एक यूजर ने इस हैशटैग के साथ लिखा है, ”जनता बैंकों और ATM के आगे अब भी कतार में, साहेब उड़े घूम रहे हैं चुनावी प्रचार में..” वहीं एक अन्य यूजर ने पीएम मोदी के 50 दिन की मोहलत मांगने का मजाक उड़ाते हुए लिखा है, ”मित्रों, 50 दिन सह लो फिर आदत पड़ जाएगी।” एक यूजर लिखते हैं, ”इंसान लाइन मे लग कर मर रहा है ओर मोदी हवा मे उड़ रहा है।”
इससे पहले, सोमवार को ट्विटर पर यूजर्स ने #Modi_Bewafa_Hai ट्रेंड चलाकर नोटबंदी के फैसले की आलोचना की। मोदी ने आठ नवंबर की मध्यरात्रि से देश में 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोटों को चलन से बाहर कर दिया था। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यह मुद्दा टॉप ट्रेंड्स में शामिल रहा है।
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की खिंचाई:
इंसान लाइन मे लग कर मर रहा है ओर मोदी हवा मे उड़ रहा है #खूनीDemonetisation A
— Chacha Choudhary (@BudbakChacha) November 21, 2016
#खूनीDemonetisation https://t.co/esO5f0q7zR
— sidhuvarinder (@VPS_Sidhu) November 21, 2016
@ArvindKejriwal का #Demonitisation पर दिये भाषण को SM पर करीब 50 लाख लोग देख चुके हैं अब तक?
जनता समझ रही हैं सब ..#खूनीDemonetisation https://t.co/iuv5dWDw2L— आशीष (@Ashish_1905) November 21, 2016
https://twitter.com/AqibSiddiqui19/status/800628656867512320
https://twitter.com/asad96khan/status/800627384294797313
नोटबंदी के इस दौर में लाइन में खड़े व्यक्ति अपने जीवन के गारंटी की इच्छा न रखे
मर जाइएगा तो क्या,थोड़ी inconvenience बस#खूनीDemonetisation— The Last Monk (@the_lastmonk) November 21, 2016
ATMs out of cash, bank counters dispense 2k notes no body would take, 2% cess on debit credit cards #खूनीDemonetisation
— Durga Prasad Dash (@dpdash67) November 21, 2016
#खूनीDemonetisation अभी-अभी @ndtv पर एक आदमी बैंक की कतार में मर गया बाद मे वही आदमी @ZeeNewsHindi पर खुशी खुशी नोट गिनते पाया गया ??? pic.twitter.com/mOxfAt6XK0
— Tushar® (@sirf_tushar) November 21, 2016
#खूनीDemonetisation pic.twitter.com/6kAWzhszgV
— Fahad (@Fahad60111566) November 21, 2016
Demonetisation @narendramodi #ModiKiHeraPheri #खूनीDemonetisation #Modi_Bewafa_Hai pic.twitter.com/vOO7XDLm6F
— Shaikh Rohib (@ShaikhRohib) November 21, 2016
नोटबंदी के फैसले के बाद बैंकों व एटीएम के बाहर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। इस बीच कई लोगों की मौत की खबर भी आई, जिसपर विपक्ष ने सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की है। संसद में इसे लेकर अब तक गतिरोध जारी है। दूसरी तरफ, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।