पूरे देश भर में खुले में शौच ना करने की एक मुहीम सी चल रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। पीएम मोदी अक्सर अपने भाषणों में खुले में शौच की आदत को दूर करने और शौचालय निर्माण का जिक्र करते हैं। जहां गांवों में घर में ही शौचालय बनवाने के लिए ग्राम सभाएं आर्थिक मदद से लेकर प्रोत्साहन देने तक का काम कर रही है वहीं हमारे देश के शहरों में भी घर में ही शौच बनवाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में नैनीताल नगर पालिका परिषद ने घर में ही शौच बनवाने के लिए बेहद नायाब तरीका अपनाया है। जी हां इन दिनों नैनीताल नगर पालिका का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पोस्टर में बॉलीवुड की दीवार फिल्म के एक संवाद को प्रचार का सहारा बनाया गया है। पोस्टर देख कर ये तो नहीं पता चल पा रहा है कि ये कब का है लेकिन सोशल मीडिया पर ये पोस्टर पिछले 24 घंटों से काफी शेयर किया जा रहा है।

पोस्टर में दीवार फिल्म के तीनों पात्र, महानायक अमिताभ बच्चन, शशि कपूर और निरुपा रॉय नजर आ रहे हैं। इस का एक मशहूर डायलॉग था जो बच्चे-बच्चे की जुबान पर चढ़ गया था। हम बात कर रहे हैं ‘मेरे पास मां है’ वाले डायलॉग की। इसी संवाद को थोड़ा सा तोड़ मरोड़ कर पोस्टर पर छपवाया गया है। पोस्टर में दिख रहा है कि अमिताभ बच्चन बोल रहे हैं कि मां मेरे साथ रहेगी, वहीं दूसरी तरफ शशि कपूर कह रहे हैं कि नहीं मां मेरे साथ रहेगी। लेकिन ट्विस्ट आता है मां बनी निरुपा रॉय के डायलॉग से। निरुपा रॉय कहती दिख रही हैं कि जो पहले शौचालय बनाएगा मैं उसी के साथ रहूंगी। इस संवाद के साथ नगर पालिका परिषद ने संदेश भी लिखा है कि खुले में शौच ना जाएं, घर में ही शौचालय बनवाएं। इस पोस्टर को छीछालेदर नाम के फेसबुक पेज ने अपने वॉल पर शेयर किया है।

स्वच्छता अभियान के तहत कोशिश हो रही है कि हर हाल में खुले में शौच को रोका जाए। हर स्तर पर इसे लेकर प्रयास हो रे हैं। सरकार के साथ ही सेल्फ हेल्प ग्रुप भी लोगों को जागरुक बना रहे हैं कि कुछ भी हो जाए लेकिन खुले में शौच ना जाएं। हर तरफ हो रही कोशिशों के बीच नैनीताल की नगर पालिका परिषद का ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।