Snake Viral Video: नाग का नाम सुनते ही रूह कांप जाती है, सांप बारिश के दिनों में ज्यादा दिखाई देते हैं। इन दिनों सांप के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। कुछ वीडियो पर यकीन कर पाना मुश्किल है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद किसी का भी दिल दहल जाएगा। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ा सांप शायद काला नाग पल भर में कैसे एक दूसरे सांप को जिंदा निगल जाता है। मतलब एक सांप दूसरे सांप को खा जाता है। इस वीडियो को कृपया कमजोर दिलवाले न देखें।

कोबरा को गले में लपेटकर बाइक चला रहा था सर्पमित्र, जहरीले सांप ने अचानक डसा, हुई ऐसी मौत, देखने वालों के खड़े हो गए रोंगटे

सांप से बहुत से लोग डरते हैं, क्योंकि इसके डसने से मौत हो जाती है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में पत्ते के पीछे से एक बड़ा सा नाग एक छोटे सांप का शिकार करता है, इक झटके में वह छोटे सांप को अपने मुंह में ले लेता है और फिर-फिर कुछ ही पलों में उसे जिंदा निगल जाता है। छोटा सांप बचन के कोशिश करता है मगर नाकाम हो जाता है। यह वीडियो देख लोगों के दिल की धड़कनें बढ़ गई है, आप भी देखिए और आपनी राय दीजिए।

अजगर से बच के! 25 फीट विशालकाय सांप के ऊपर बैठ गई बच्ची, करने लगी सवारी फिर… Viral Video देख कांप जाएगी रूह