दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अक्सर अपने ट्वीट्स से चर्चा में बने रहते हैं। अगर आप उनके हाल ही में किए गए ट्वीट्स पर नजर डालेंगे, तो उनमें से अधिकतर में वह प्रधानमंत्री को निशाना साधते दिखेंगे।
सीएम केजरीवाल की मानें तो पीएम नरेंद्र मोदी ‘जीरो’ हैं और उनकी आम आदमी पार्टी ‘हीरो’। वह अक्सर देश में घटने वाली हर घटना के लिए सिर्फ प्रधानमंत्री को ही जिम्मेदार ठहराते हैं। उनकी इसी आदत को ध्यान में रखते हुए एक यूट्यूब यूजर ने सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए एक वीडियो बनाई है।
यूट्यूब यूजर आशीष धार ने अपनी इस 3 मिनट की वीडियो में एक गाना गाया है। यह गाना उन्होंने अरविंद केजरीवाल की तरफ से पीएम मोदी के लिए गाया है। गाने में उन्होंने ठीक केजरीवाल की तरह हर चीज के लिए प्रधानमंत्री मोदी को जिम्मेदार ठहराया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रही है।
देखें वीडियोः