इंसानियत अभी भी दुनियां में बची हुई है। ये खबर जानने के बाद आपके मन में भी ये बात आ सकती है। मुंबई के एक लोकल ट्रेन के कोच में एक लावारिस बैग मिला है। उस बैग में 20 लाख रुपये हैं। एक महिला की नजर इस बैग पर पड़ी थी। वह चाहती तो बैग लेकर जा सकती थी मगर उसने अन्य यात्रियों से कहा कि इसके बारे में पुलिस को जानकारी दें दे।
लावारिस बैग नोटों से भरा था
इस घटना की जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी। एक अधिकारी ने आगे बताया कि रविवार रात 10 बजे कुछ यात्रियों ने आसनगांव-सीएसएमटी लोकल ट्रेन के द्वितीय श्रेणी के डिब्बे में एक लावारिस बैग पड़ा देखा। उन्होंने कहा कि ट्रेन में सवार एक महिला ने अन्य लोगों से कल्याण स्टेशन पर उतरते समय रेलवे पुलिस को सूचित करने को कहा, जिसके बाद कल्याण जीआरपी थाने में बैग पुलिस को सौंप दिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बैग की जांच करने के लिए मानक प्रोटोकॉल का पालन किया। उन्होंने आगे बताया कि बैग के अंदर 500 रुपये के नोटों की सात गड्डियां, मिठाई का एक डिब्बा और दवाइयां देखकर वे दंग रह गए। पुलिस ने बैग के असली मालिक का पता लगाने के लिए तलाश शुरू कर दी है। यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, लोग उस महिला की तारीफ कर रहे हैं।