मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष और कांग्रेस प्रवक्ता संजय निरुपम ने भाजपाई मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों पर जनता से जुड़े मुद्दों से ध्यान भटकाने और बेवजह के मुद्दों को जोर देने पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी की सरकारें जनता से किए वायदे पूरा करने की बजाय अनर्गल कार्यक्रमों में व्यस्त हैं। उन्होंने ट्वीट किया है, “मुख्यमंत्री अपना ऑफिस गेरुआ करा रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री खिचड़ी का रिकॉर्ड बना रही हैं। सरकारी लोगों की प्राथमिकताओं में जनता कहाँ है ?” निरुपम के इस ट्वीट पर कई लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और उन्हें ट्रोल किया है। एक यूजर ने लिखा है, “इससे पहले भी मुख्यमंत्री आफिस नीला और लाल करा रहे थे,उस समय तो आप मुँह में खिचड़ी लिए तमाशा देख रहे थे।”
एक अन्य यूजर ने लिखा है, “तुम लोगों के लिए तैयार है खिचडी 2024 तक क्या करोगे?” दूसरे यूजर ने प्रतिक्रिया दी है, “आजादी के बाद हिन्दुओ सिखो को पाकिस्तान में मारा जा रहा था तब आपके आदर्श नेहरू जी एडविना के साथ रंगेलिया मना रहे थे संजय जी मालूम है की नही।” वहीं निरुपम के समर्थन में एक यूजर ने लिखा है, “किसान परेशान है,युवा बेरोज़गार है, व्यापारी रो रहे है, डीज़ल पेट्रोल गैस रोज़ महँगी कर रहे है इनका फ़ूगा फूटेगा।”
मुख्यमंत्री अपना अॉफिस गेरुआ करा रहे हैं।
केन्द्रीय मंत्री खिचड़ी का रिकॉर्ड बना रही हैं।
सरकारी लोगों की प्राथमिकताओं में जनता कहाँ है ?— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) November 5, 2017
इससे पहले भी मुख्यमंत्री आफिस नीला और लाल करा रहे थे,उस समय तो आप मुँह में खिचड़ी लिए तमाशा देख रहे थे।
— Ramanuj Singh (@RamanujSingh_IN) November 5, 2017
तुम लोगों के लिए तैयार है खिचडी 2024 तक क्या करोगे
— chandan dev (@chandandev3555) November 5, 2017
आजादी के बाद हिन्दुओ सिखो को पाकिस्तान में मारा जा रहा था तब आपके आदर्श नेहरू जी एडविना के साथ रंगेलिया मना रहे थे संजय जी मालूम है की नही
— Abhishek (@Abhishe18393478) November 5, 2017
किसान परेशान है,युवा बेरोज़गार है, व्यापारी रो रहे है, डीज़ल पेट्रोल गैस रोज़ महँगी कर रहे है इनका फ़ूगा फूटेगा@OfficeOfRG @INCMaharashtra pic.twitter.com/T286Rehs2U
— Ramkishan Ojha (@RamkishanO) November 5, 2017
देश को 60 सालों में हरा करने के चक्कर मे आतंकवाद का गढ़ बना दिया तुम्हारे मैडम ने उसका क्या? बाटला हाउस पर रोने वाले को भगवा से परेशानी होगी
— Sudhanshu Rai (@sudhanshu912549) November 5, 2017
उन्नाव शहर में 9 घण्टे से बिनली गायब है घर मे पानी नही। सब नाटक मण्डली ही BJP की।
बस वोट दे दो इनको गलती हो गयी इस बार।— Crypto Human ?? (@VS_Iaf) November 5, 2017
अच्छा आपको जनता अब याद आ रही हे मुझे लगा की आपको सिर्फ अनधिकृत फेरीवाले याद है
— अभिजीत??? #ModiKaParivar (@Abhikapshikar) November 5, 2017