प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ व भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप लगाते रहते हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा 2017 के दौरान ‘इंडिया टीवी’ न्यूज़ चैनल के एक कार्यक्रम में मौजूद मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव व तत्कालीन कांग्रेस नेता अदिति सिंह ने परिवारवाद को लेकर एक दूसरे की बातों का समर्थन करते हुए जवाब दिया था।

जब अपर्णा यादव से पूछा गया था कि राजनीतिक परिवार में शादी होने के कारण राजनीति में दिलचस्पी हुई है? इस सवाल पर अपर्णा ने कहा था – मुझे समाज सेवा करने में हमेशा से रुचि रही थी इसीलिए नेता जी ( मुलायम सिंह यादव) ने जब कहा कि तुम राजनीति में क्यों नहीं आ जाती? उसके बाद मैंने यह फैसला लिया था।

अगर आप चुनाव जीत जाती हैं तो कहा जाएगा कि आप इसलिए चुनाव जीत गईं क्योंकि मुलायम सिंह यादव आपके ससुर हैं? अपर्णा ने जवाब दिया था – इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है। हमारे समाज में कभी भी कोई औरत आगे बढ़ना चाहती है तो इस तरीके की बातें की जाती हैं। आपका परिवार परिवारवाद की पराकाष्ठा है?

इस सवाल पर अपर्णा ने कहा था, ” इस देश में ऐसे और भी परिवार हैं। उन पर प्रश्न क्यों नहीं किए जाते हैं। जब और सारे व्यवसायों में परिवारवाद किया जा सकता है तो राजनीति में क्यों नहीं। अगर अच्छे लोग राजनीति में आकर काम करना चाहते हैं तो उन्हें रोकने की बात क्यों की जाती है।” जब यही सवाल अदिति सिंह से पूछा गया था तो उन्होंने अपर्णा की बातों पर सहमति जताते हुए कहा था कि
अगर हमारे माता-पिता ने एक बैकग्राउंड तैयार किया है तो हम उस पर काम क्यों ना करें।

अदिति ने कहा था कि हमने इसलिए इतनी पढ़ाई लिखाई की है ताकि हमारे माता-पिता ने जो समाज के लिए किया है उसे हम आगे बढ़ाएं। अदिति ने आगे कहा था – आपने जब अपर्णा से सवाल पूछा था तो उन्होंने बिल्कुल सही जवाब दिया था। राजनीति में हमें परिवार केवल एक बार मौका दे सकता है लेकिन अगली बार तो हमें जनता ही चुनेगी। जानकारी के लिए बता दें कि रायबरेली के सदर सीट से विधायक अदिति सिंह ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है।