महाराष्ट्र के विधान परिषद चुनाव (Maharashtra Legislative Council elections) के पहले अमरावती की सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) की जमकर तारीफ की। नवनीत राणा ने कहा कि वह देवेंद्र फडणवीस को ही मुख्यमंत्री मानती हैं। नवनीत राणा के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) का नाम लेते हुए कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
नवनीत राणा ने दिया ऐसा बयान
एक कार्यक्रम के दौरान नवनीत राणा (Navneet Rana, MP) ने कहा, ” इस बात में कोई शंका नहीं है कि देवेंद्र फडणवीस हमारे मुख्यमंत्री हैं, दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में हमारे देवेंद्र फडणवीस। महाराज से गोवा और गोवा से गुजरात, जहां-जहां उनके पैर पड़े। वहां वहां न्याय के लिए लड़ने वाले व्यक्ति देवेंद्र फडणवीस हैं इसलिए हम सब को उनके साथ खड़े रहना चाहिए।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं
अशोक शेखावत नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया, “इससे बड़ा अपमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए कुछ और नहीं हो सकता है। अब मुख्यमंत्री को समझ जाना चाहिए।” प्रदीप गुप्ता नाम के एक यूजर ने पूछा- तो फिर बेचारे एकनाथ शिंदे जी को मुंबई में किस लिए बैठा कर रखा है? एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा- ऐसी जानकारी के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद क्योंकि हम लोग अभी तक अंधेरे में थे।
राजकुमार यादव नाम के एक यूजर ने लिखा कि और शिंदे जी क्या कर रहे हैं? उन्होंने महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनवाने के लिए कितनी कुर्बानी दी है। उन्हें रिस्पेक्ट मिलनी चाहिए। मुकेश यादव नाम के एक यूजर ने पूछा – ये बात शिंदे को पता है क्या? श्रद्धा नाम की एक ट्विटर यूजर लिखती हैं- गजब बेइज्जती है यार, ऐसा कौन करता है? कुलदीप सिंह नाम के एक यूजर ने पूछा कि महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री कहा जाता है क्या?
हनुमान चालीसा को लेकर चर्चा में आईं थीं नवनीत राणा
महाराष्ट्र में हुए लाउडस्पीकर विवाद के बीच अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पढ़ने का ऐलान किया था। इस एलान के बाद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए नवनीत राणा का समर्थन किया था।