किसी ने एकदम सही कहा है कि शराबी को सिर्फ शराब दिखती है उसके आगे कुछ नहीं नजर आता। यहां तक कि वह शराब के आगे जान की भी परवाह नहीं करता। जी हां, ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से सामने आया है जहां एक युवक ने उस समय आत्महत्या की कोशिश की जब उससे शराब पर 50 रुपए अधिक वसूल लिए गए और सुसाइड करने के लिए एक पेड़ पर चढ़ गया। पुलिस को उस शख्स को बचाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

पिछले महीने की थी प्रशासन और थाने में शिकायत

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित के साथ शराब पर 50 रुपए ज्यादा वसूलने की घटना पिछले महीने की है, लेकिन उसने आत्महत्या की कोशिश करने का कठोर कदम तब उठाया जब उसकी शिकायत पर पिछले एक महीने से कोई सुनवाई नहीं हुई। पिछले महीने फरवरी में राजगढ़ ज़िले के बृजमोहन शिवहरे ने मध्य प्रदेश ह्यूमन राइट्स कमीशन को 100 रुपए के क्वार्टर पर 20 रुपए और एक बियर की बोतल पर 30 रुपए एक्स्ट्रा वसूलने की शिकायत की थी।

हताश होकर चढ़ गया पेड़ पर

बृजमोबन ने आयोग के अलावा सीएम हेलाप्लाइन, थाना, SDM और डीएम को भी शिकायत की थी, लेकिन एक महीने तक कोई सुनवाई नहीं होने की वजह से वह हताश हो गया और आत्महत्या का कदम उठाने का फैसला किया। हताशा में बृजमोहन पेड़ पर चढ़ गया और वहां से कूदने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे पेड़ से नीचे उतारा। उसके बाद उसने कहा कि एक तो नौकरी नहीं है और उपर से लोग वसूली करते हैं। विरोध करने पर पीटते हैं। मैं दो महीने से नौकरी पर नहीं, किराया नहीं दिया सिर्फ और सिर्फ थाने में शिकायत करने गया हूं।

शराब विक्रेताओं ने की मारपीट

बृजमोहन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में युवक अपना दुखड़ा रो रहा है। उसने बताया कि नौकरी नहीं है मैं किराया नहीं दे पा रहा। युवक ने आगे कहा कि मैं दो महीने से काम पर नहीं गया हूं, सिर्फ शिकायत के फीडबैक के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहा हूं। बृजमोहन ने आगे कहा कि मैं चक्कर काटते-काटते थक गया हूं। शिवहरे ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने शिकायत दर्ज कराई तो शराब विक्रेताओं ने उनके साथ मारपीट की। उन्होंने उन पर राम मंदिर उद्घाटन और गणतंत्र दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसरों पर भी शराब बेचने का आरोप लगाया।