सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो एक फूड ब्लॉगर ने बनाया है। इस वीडियो को देखकर आपके मुंह से भी निकल जाएगा कि क्यों..आखिर ऐसा क्यों? ये वीडियो टी लवर्स के दिल को ठेस पहुंचा सकता है।

दरअसल जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे इंस्टाग्राम पर ‘द फूडी पांडा’ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो को ‘मोये मोये चाय’ कैप्शन के साथ शेयर किया है। इस वीडियो पर दो लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वीडियो में दिख रहा है कि चाय बनाने वाला शख्स एक कुल्हड़ में एक रसगुल्ला रखता है और उसके ऊपर गर्म चाय डाल देता है। और कुछ इस अंदाज में तैयार हो जाती है ‘मोये मोये चाय।’ अगर आप चाय या रसगुल्ले में से किसी भी एक चीज के शौकीन हैं, तो यह वीडियो आपके दिल को ठेस पहुंचा सकता है।

वीडियो देख लोगों के अलग अलग तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। कमेंट देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे स्वाद के मामले में देश बंटा हुआ है। कुछ लोगों को यह एक्सपेरिमेंट पसंद आया है तो वहीं कुछ लोग इसे बड़ा अपराध बता रहे हैं। कुछ यूजर्स ने कमेंट किया कि ये ना तो रसगुल्ले और ना ही चाय के साथ न्याय है। कुछ ने लिखा कि ऐसे वाहियात एक्सपेरिमेंट करने वालों को जेल की सजा होनी चाहिए।

कुछ यूजर्स ने लिखा कि अगर इस तरह से चाय बनेगी तो वह चाय पीना ही छोड़ देंगे। वहीं कुछ ने लिखा कि रसगुल्ले जैसी चीज को चाय में डालकर ये लोग पता नहीं क्या करना चाह रहे हैं।

वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब चाय के साथ इतना अजीब एक्सपेरिमेंट किया गया हो। इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने कभी ‘एग टी’ देखी तो कभी ‘फ्रूट टी’। ‘फिश टी’ और ‘पान मसाला टी’ जैसे भी चाय के वेरिएंट आ चुके हैं।