मां तो आखिर मां ही होती है। सोशल मीडिया पर गुरुग्राम की एक महिला कर्मचारी का पोस्ट वायरल हो रहा है। वायरल पोस्ट में देखा जा सकता है कि एक स्टील के टिफिन के अंदर बड़े ही क्लासिक तरीके से AirPods रखा गया है। लोग इस पोस्ट को पसंद कर रहे हैं और मां की तारीफ कर रहे हैं।
असल में बहार बत्रा अपने एयरपॉड्स घर पर भूल गईं थीं। जब वे ऑफिस पहुंची तब उन्हें पता चला। अब उनके पास सिर्फ एक की ऑप्शन था कि वे अपनी मां से डिलीवरी के जरिए एयरपॉड्स भेज दें। अब चूंकि एयरपॉड्स महंगा था इसलिए उन्होंने मां से कहा कि इसे सुरक्षित तरीके से भेज दें। अब तो इन कामों में माहिर होती हैं।
मां के अनोखे जुगाड़ के क्या कहने
जब बेटी ने कहा कि इसे अच्छे से भेजना तो मां का दिमाग चार कदम आगे चलने लगा। उन्हें लगा होगा कि जरुर कुछ गड़बड़ होती होगी। इसलिए उन्होंने इसे एयरटाइट प्लास्टिक में लपेटकर स्टील के खाने वाले डिब्बे में रख दिया ताकि डिलीवरी को भी यही लगे कि यह खाना है। जो एक मां अपनी बेटी को ऑफिस भेज रही है।

जब बेटी को यह स्टील का लंच बॉक्स दिखा तो वे थोड़ी देर हैरान रह गईं मगर जैसे ही खोला उन्हें हंसी आ गई। मां की मासूमियत और तेज दिमाग यह दोनों का तगड़ा कॉम्बिनेशन जो था। बेटी ने फौरन इसे अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इस पोस्ट को 33,000 से अधिक लोगों ने देखा है। कई यूजर्स को मां का ये जुगाड़ काफी पसंद आया। एक यूजर ने लिखा है कि ऐसा कुछ भी नहीं है जो मां नहीं कर सकती। दूसरे ने लिखा यह जुगाड़ काम कर गया। मांओं का दिमाग कितना तेज होता है।
कई लोग कह रहे हैं ये हैं क्लासिक मां। एक अन्य ने लिखा कि मां तो अपनी ड्रेस में एक अलग से थैला सिल लेती है ताकि फोन उसमें सुरक्षित रहे। कई ने लिखा है कि मां जानती है कि कीमती सामानों को कैसे सुरक्षित रखा जाए। इस पोस्ट पर आपकी क्या राय है?