गुजरात के मोरबी में हुए ब्रिज हादसे के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की राय बंटी हुई नजर आई। घटना को लेकर किये गए विश्लेषण के बाद पत्रकार भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किए। आज तक चैनल के एंकर सुधीर चौधरी ने भी घटना को लेकर विश्लेषण किया था, जिसमें एक भाग यह बताया गया था कि हादसे के लिए लोग भी दोषी हैं। इस पर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी।

जुबैर ने किया था ये ट्वीट

सुधीर चौधरी का यह वीडियो शेयर करने पर ऑल्ट न्यूज के मोहम्मद जुबैर ने ट्वीट किया, “बहुत खूब! तो स्टार एंकर भी उस भीड़ को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दौरान पुल पर मौजूद थी।” कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने लिखा कि निहायती बेशर्म, घटिया पत्रकारिता इसे ही कहते है। सुधीर चौधरी ने दोनों के इस ट्वीट पर जवाब दिया है।

सुधीर चौधरी का जवाब

सुधीर चौधरी ने मोहम्मद जुबैर को जवाब देते हुए लिखा कि अभी हाल ही में जेल से जमानत पर छूटे हो और आते ही फिर वही काम शुरू कर दिया? पहले पूरा ब्लैक एंड वाइट शो देखो और फिर सोचो। बीच में से आधा अधूरा वीडियो काट कर जनता को भड़काना बंद करो। देश को सबसे ज़्यादा ख़तरा तुम जैसे लोगो से है।

वहीं श्रीनिवास के ट्वीट पर जवाब देते हुए उन्होंने लिखा कि मैं जानता हूं कि कांग्रेस के कार्यकर्ता और दरबारी पत्रकार बहुत परेशान हैं। पिछले 8 साल से दुकान बंद पड़ी है लेकिन इसमें मेरी नहीं, आपकी अपनी गलती है। ख़ुद सोचिए जनता आपको ना वोट देती है और न आपके पत्रकारों को देखती-सुनती है इसलिए मेरे पीछे पड़ने की बजाय अपना आंकलन करें।

बता दें कि मोरबी में हुए ब्रिज दुर्घटना के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया कि ब्रिज में भीड़ बहुत अधिक थी, लोग ब्रिज को झूले की तरह हिलाने की कोशिश कर रहे थे। हादसे की यह भी एक वजह हो सकती है। इस पर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया। एंकर सुधीर चौधरी ने भी अपने शो में इस बात का जिक्र किया था, जिसके बाद वह कई लोगों के निशाने पर आ गए थे।