बंदरों के ऊछलकूद और झड़प से परेशान लोगों के बारे में आपने सुना होगा लेकिन एक बंदर की एक हरकत से एक लड़के की मौत हो गई जबकि एक लड़का जिंदगी के लिए जंग लड़ रहा है। उत्तर प्रदेश के बदायूं के वजीरगंज क्षेत्र में तीन बच्चों ने बंदर द्वारा फेंके गए एक पैकेट को खोलकर खा लिया।
बताया जा रहा है कि बंदर कहीं से जहर की पुड़िया लेकर आ गया था और घर के बाहर फेंक कर चला गया। वहां कई बच्चे खेल रहे थे, बच्चों ने जब इस पैकेट को देखा तो उन्हें लगा कि ये खाने वाले चूरन की पैकेट है। इसके बाद बच्चों ने उसे खा लिया। जहर खा लेने के बाद तीन बच्चों में एक की मौत हो गई, जबकि दो का इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बदायूं के वजीरगंज क्षेत्र के बगरैन गांव निवासी गुड्डू अली के दो बेटे आतिफ (2) और राहत (4) पड़ोसी मन्नत (5) साथ में खेल रहे थे। इसी दौरान एक बंदर कहीं से जहरीला पैकेट लेकर आया और वहां फेंककर चला गया। बच्चों ने उसे चूरन समझकर खा लिया और फिर उसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी।
बच्चों के मुंह से झाग निकलता देख परिवार वाले परेशान हो गए और बच्चों को लेकर अस्पताल भागे। अस्पताल पहुँचने पर आतिफ की मौत हो गई जबकि राहत की हालत स्थिर बताई गई। वहीं मन्नत की सेहत में सुधार हो रहा है। बंदरों की हरकत से हुई मासूमों की मौत से इलाके में दहशत है।
पुलिस के मुताबिक, जहर की पुड़िया को चूरन समझकर बच्चियों ने चाट लिया था, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ी। परिजन अस्पताल गए। बताया जा रहा है कि लोगों का दावा है कि पुड़िया एक बंदर लेकर आया था। पुलिस का यह भी कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है।