बंदर को केले कितने पसंद होते हैं ये हम सब जानते हैं। बंदर को कहीं केला दिख जाए तो समझो वहां छीनाझपटी होना तय है, लेकिन लगता है आजकल के बंदरों की भी जीभ चटकारे मारने लगी है तभी उन्हें केले को जगह चटपटी चीजें पसंद आने लगी हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बंदर को बड़े ही शातिर तरीके से एक दुकान के अंदर चोरी करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में बंदर ने जिस चालाकी से दुकान के अंदर से खाने की चीजें उठाई हैं उसने लोगों को काफी हैरान कर दिया है।

बंदर ने केले छोड़ चिप्स और नमकीन पर किया हाथ साफ

इस वीडियो में एक और हैरान करने वाली बात जो है वो ये कि बंदर ने जिस दुकान में चोरी की है वहां केले के गुच्छे भी लटके हुए हैं, लेकिन बंदर ने केलों पर हाथ नहीं मारा। इस वीडियो को देखने वाले लोग इसी बात से हैरान हैं कि बंदर ने केलों को हाथ तक नहीं लगाया और बड़े चुपचाप तरीके से दुकान के अंदर से चिप्स या फिर नमकीन का पैकेट उठा लिया और झट से कूदते फांदते हुए वहां से निकल लिया। दुकान के सामने खड़े एक शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो अब वायरल है।

सूंड से पानी उड़ाता रहा हाथी, ‘झरने’ का मजा लेता रहा डॉगी, जानवरों की मौज-मस्ती का Viral Video देख हंस पड़े यूजर्स

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया

इंस्टाग्राम पर 1 दिसंबर को पोस्ट किए गए इस वीडियो को thebharatposthindi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक पर वायरल वीडियो को 2.5 लाख से लोगों ने देख लिया है जबकि 11 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है।

वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी मजेदार हैं। एक यूजर ने लिखा है, “शातिर चोर केले नहीं ले गया कुरकुरा ले गया सीधा तीखा वाला”। एक और अन्य यूजर ने लिखा है- फल तो हमेशा ही खाए जाते हैं आज कुछ चटपटा हो जाए। एक और अन्य यूजर ने लिखा है कि मोकेंश भाई को ‘धूम 4’ का ऑफर मिल चुका है।

यहां देखें वायरल वीडियो