इंटरनेट पर कुत्ते और बंदर की लड़ाई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सऐप पर शेयर किया जा रहा है। फेसबुक पर अब तक 19 हजार से ज्यादा व्यूज इस वीडियो को मिल चुके हैं जबकि सैकड़ों लोगों ने इस वीडियो को शेयर भी किया है। यह वीडियो गुलगुले चुटकुले नाम के फेसबुक पेज से शेयर किया गया है। 4 मिनट 28 सेकेंड के इस वीडियो में एक कुत्ते और बंदर के बीच जबरदस्त फाइटिंग होती है। वीडियो में नजर आ रहा है कि बंदर इस कुत्ते की जमकर कुटाई भी कर देता है। वीडियो की शुरुआत में नजर आता है कि बंदर और कुत्ता दोनों एक-दूसरे से कुछ ही दूरी पर बंधे हुए हैं।
कुत्ता खाना खाने में व्यस्त है। तब ही पास में बंधा बंदर कुत्ते से खाना छिनने की फिराक में लग जाता है। बंदर बार-बार कुत्ते का ध्यान भटका कर उससे खाना हथिया लेना चाहता है लेकिन तब ही कुत्ते को गुस्सा आ जाता है और वो बंदर पर बुरी तरह भौंकने लगता है। कुत्ते के भौंकने से बंदर को जरा भी डर नहीं लगता और वो बिल्कुल भी पीछे हटने को तैयार नहीं होता। आखिरकार इस लड़ाई के दौरान बर्तन में रखा खाना जमीन पर बिखर जाता है। इसके बाद अब जंग शुरू होती है जमीन पर गिरे खाने को चट करने की। कुत्ता कई बार कोशिश करता है खाने को उठाने की लेकिन चालाक बंदर कभी हाथों से तो कभी पैरों से कुत्ते की कुटाई कर देते है। इस दौरान वीडियो में बंदर कुत्ते पर थप्पड़ों की बारिश करता नजर आ रहा है।
इतना ही नहीं बंदर खाने छिनने के लिए कुत्ते को पत्थऱ उठाकर मारने लगता है। कुत्ता जब कभी बंदर के पास जाने की कोशिश करता बंदर उसे थप्पड़ मार देता। बहरहाल सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि यह वीडियो कब और कहां का है…? इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
देखें वीडियो:
