महाराष्ट्र के नागपुर में दो नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ करने और नौ लड़कों की पिटाई के आरोपों में एक स्कूल शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। मामले में एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि दो छात्राओं ने स्कूल के प्रधानाचार्य से शिकायत की कि 47 साल के टीचर ने उनके साथ अश्लील हरकतें कीं और उनसे छेड़छाड़ की।
प्रधानाचार्य ने लिया एक्शन
अधिकारी ने आगे बताया कि ऐसी शिकायतें भी हैं कि टीचर ने नौ लड़कों की पिटाई की। प्रधानाचार्य ने मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की है। सदर पुलिस अधिकारी ने बताया कि समिति ने कहा है कि शिक्षक ने छात्राओं से छेड़छाड़ की और छात्रों की पिटाई की। इसके बाद प्रधानाचार्य ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मंगलवार को स्कूल में गणित और इतिहास पढ़ाने वाले शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता तथा बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्सो) कानून की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।