राम रहीम मामले पर अब पूर्व क्रिकेट मोहम्मद कैफ ने ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने उन दो लड़कियों की वीरता को सैल्यूट किया है जिन्होंने इंसाफ के लिए ये लड़ाई लड़ी। ट्वीट में कैफ ने लिखा, ‘भीड़ ने निर्दोष लोगों की हत्या करके बहुत ही शर्मानाक काम किया है। सलाम उन दो बहादुर लड़कियों को जिन्होंने इंसाफ के लिए ये लड़ाई लड़ी।’ पूर्व क्रिकेटर के ट्वीट पर अन्य यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। कई यूजर्स ने उनके समर्थन में ट्वीट किए तो कई यूजर्स ने उनके खिलाफ भी ट्वीट किए हैं। कृष्णा झा लिखते हैं, ‘एक दिन में बाबा भगवान से बलात्कारी हो गए। जय हो मीडिया।’ एक यूजर्स कैफ से सवाल करते हुए लिखते हैं, ‘जब एक रेप का आरोपी पकड़ा नहीं जाता तो हम मार्च करते हैं, मोमबत्तियां जलाते हैं। और जब रेप का आरोपी पकड़ा जाता है तो हम शहर को जला देते हैं।’ एए लिखते हैं, ‘कोर्ट ने जब मुस्लिम बहनों को इंसाफ दिया तो मिठाईयां बांटी गईं। लेकिन जब अदालत ने हिंदू बहनों को इंसाफ दिया तो शहर जल उठे, लाशें बिछ गईं।’
दिलीप कुमार लिखते हैं, ‘आप भी बहुत बहादुर हो सर जो उन दो लड़कियों का समर्थन कर रहे हो।’ देव जय हिंद लिखते हैं, ‘बिल्कुल सही। बलात्कारियों के लिए हमारे देश में कोई जगह नहीं है। इनके लिए हमारे समाज में कोई जगह नहीं है। हरियाणा पुलिस भीड़ को काबू करने में नाकामयाब साबित हुई है।’ आशीष यादव लिखते हैं, ‘पहले शख्स हो जो उन लड़कियों की सराहना कर रहे हो। सलाम करता हूं सर आपको।’ पवनीत लिखती, ‘सर पूरे सम्मान के साथ कहना चाहूंगी। भीड़ में से किसी ने किसी की हत्या नहीं की। हां भीड़ को पुलिसकर्मियों द्वारा मारा गया था।’ प्रदीप वर्मा लिखते हैं, ‘क्या आप जानते हैं कितने डेरा समर्थक पुलिस की गोलियों से मरे हैं। सभी को पुलिस की गोलियों से मारा गया है। मरने वाले सभी डेरा समर्थक थे।’
गौरतलब है कि पंचकूला की सीबीआई अदालत द्वारा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में हिंसा भड़क उठी है। सिर्फ पंचकूला में ही 28 लोगों की जान डेरा समर्थकों की हिंसा में चली गई, वहीं सिरसा में तीन लोग मारे गए। हिंसा की घटनाएं दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में भी हुईं, जहां कथित तौर पर डेरा समर्थकों ने खाली बसों और ट्रेन के डिब्बों में आग लगा दी। हरियाणा व दिल्ली के कई इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है। उत्तराखंड के नैनीताल में भी धारा 144 लागू कर दी गई है। यूपी के बागपत व गाजियाबाद में शनिवार को एहतियातन स्कूल बंद कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक ट्वीट में हिंसा की निंदा करते हुए कहा था कि कानून-व्यवस्था पर करीब से नजर रखी जा रही है। पंजाब व हरियाणा के मुख्यमंत्रियों अमरिंदर सिंह व मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अमरिंदर सिंह व खट्टर से बातचीत कर कानून व व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मदद का भरोसा दिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
Utterly shameful behavior by the mob killing innocent lives.Salute to the bravery of the 2 girls who fought for this justice.#MSGConvicted
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) August 26, 2017
एक दिन बाबा भगवान से बल्तकारी हो गए जय हो मीडिया pic.twitter.com/G6DIq0nzJo
— KISHAN JHA (@kishanjha3) August 26, 2017
Kaif Bhai
When a rape accused is not arrested we burn candles and march,
When a rape accused is arrested we burn the city !!! #Irony— Trojan_Horse (@SampathRedDevil) August 26, 2017
Is this Kaif s problem or govt…
— gaurav (@dimrigaurav) August 26, 2017
u r also very brave sir. if u r supporting the 2 girls. it takes lot of guts.
— Dalip Kumar (@Dalipkumar27) August 26, 2017
Sir with all due respect The mob did not kill anybody, but the people in the mob were killed by the security forces
— Pavneet (@electracafe) August 26, 2017
Do you know how many innocent people got killed by Dera followers??
As per news All killed people are Dera followers killed by Forces.— Pradeep Verma (@Pkverma22) August 26, 2017
