राम रहीम मामले पर अब पूर्व क्रिकेट मोहम्मद कैफ ने ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने उन दो लड़कियों की वीरता को सैल्यूट किया है जिन्होंने इंसाफ के लिए ये लड़ाई लड़ी। ट्वीट में कैफ ने लिखा, ‘भीड़ ने निर्दोष लोगों की हत्या करके बहुत ही शर्मानाक काम किया है। सलाम उन दो बहादुर लड़कियों को जिन्होंने इंसाफ के लिए ये लड़ाई लड़ी।’ पूर्व क्रिकेटर के ट्वीट पर अन्य यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। कई यूजर्स ने उनके समर्थन में ट्वीट किए तो कई यूजर्स ने उनके खिलाफ भी ट्वीट किए हैं। कृष्णा झा लिखते हैं, ‘एक दिन में बाबा भगवान से बलात्कारी हो गए। जय हो मीडिया।’ एक यूजर्स कैफ से सवाल करते हुए लिखते हैं, ‘जब एक रेप का आरोपी पकड़ा नहीं जाता तो हम मार्च करते हैं, मोमबत्तियां जलाते हैं। और जब रेप का आरोपी पकड़ा जाता है तो हम शहर को जला देते हैं।’ एए लिखते हैं, ‘कोर्ट ने जब मुस्लिम बहनों को इंसाफ दिया तो मिठाईयां बांटी गईं। लेकिन जब अदालत ने हिंदू बहनों को इंसाफ दिया तो शहर जल उठे, लाशें बिछ गईं।’

दिलीप कुमार लिखते हैं, ‘आप भी बहुत बहादुर हो सर जो उन दो लड़कियों का समर्थन कर रहे हो।’ देव जय हिंद लिखते हैं, ‘बिल्कुल सही। बलात्कारियों के लिए हमारे देश में कोई जगह नहीं है। इनके लिए हमारे समाज में कोई जगह नहीं है। हरियाणा पुलिस भीड़ को काबू करने में नाकामयाब साबित हुई है।’ आशीष यादव लिखते हैं, ‘पहले शख्स हो जो उन लड़कियों की सराहना कर रहे हो। सलाम करता हूं सर आपको।’ पवनीत लिखती, ‘सर पूरे सम्मान के साथ कहना चाहूंगी। भीड़ में से किसी ने किसी की हत्या नहीं की। हां भीड़ को पुलिसकर्मियों द्वारा मारा गया था।’ प्रदीप वर्मा लिखते हैं, ‘क्या आप जानते हैं कितने डेरा समर्थक पुलिस की गोलियों से मरे हैं। सभी को पुलिस की गोलियों से मारा गया है। मरने वाले सभी डेरा समर्थक थे।’

गौरतलब है कि पंचकूला की सीबीआई अदालत द्वारा डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्‍कार के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में हिंसा भड़क उठी है। सिर्फ पंचकूला में ही 28 लोगों की जान डेरा समर्थकों की हिंसा में चली गई, वहीं सिरसा में तीन लोग मारे गए। हिंसा की घटनाएं दिल्‍ली, नोएडा और गाजियाबाद में भी हुईं, जहां कथित तौर पर डेरा समर्थकों ने खाली बसों और ट्रेन के डिब्‍बों में आग लगा दी। हरियाणा व दिल्‍ली के कई इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है। उत्‍तराखंड के नैनीताल में भी धारा 144 लागू कर दी गई है। यूपी के बागपत व गाजियाबाद में शनिवार को एहतियातन स्‍कूल बंद कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक ट्वीट में हिंसा की निंदा करते हुए कहा था कि कानून-व्‍यवस्‍था पर करीब से नजर रखी जा रही है। पंजाब व हरियाणा के मुख्यमंत्रियों अमरिंदर सिंह व मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अमरिंदर सिंह व खट्टर से बातचीत कर कानून व व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मदद का भरोसा दिया। दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।