जिम्बाब्वे में खेली गई टी20 ट्राईसीरीज में ऑस्ट्रेलिया को पीटकर पाकिस्तान ने खिताब अपने नाम कर लिया है। लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ पाकिस्तान को सीरीज जीतने पर शुभकामना देकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। बता दें कि मोहम्मद कैफ ने एक ट्वीट कर पाकिस्तानी टीम को जीत की बधाई दी थी। अपने ट्वीट में मोहम्मद कैफ ने लिखा कि टी20 सीरीज के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज जीतने वाले पाकिस्तान को बधाई। फक्र जमान की बेहतरीन इनिंग्स, आने वाले वक्त के बड़े मैच विनर, बधाई।

अब कैफ के इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है। कुछ यूजर जहां कैफ के पाकिस्तान प्रेम पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स ने उनका समर्थन भी किया।

बता दें कि रविवार को जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्ल्ब पर खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 183 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डार्शी शॉर्ट ने 76, आरोन फिंच ने 47 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जल्द ही उसके 2 विकेट गिर गए। लेकिन पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फक्र जमान ने एक छोर संभाले रखा और बेहतरीन 91 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। पाकिस्तान की तरफ से फक्र जमान के अलावा शोएब मलिक ने भी 43 रनों की पारी खेली।