दिल्‍ली सीएम अरविंद केजरीवाल के वीडियो जारी करने के बाद सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के समर्थक एक्टिव हो गए हैं। केजरीवाल ने अपने वीडियो में आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी ‘हत्‍या भी करवा सकते हैं।’ जिसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार केजरीवाल की अालोचना हो रही है। इसका जवाब देने के लिए आप के समर्थकों ने अपने नेता के सुर से सुर मिलाते हुए ट्विटर पर #ModiJiArrestMeToo हैशटैग चला रखा है। जिसके तहत AAP कार्यकर्ता प्रधानमंत्री से खुद को भी गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। खास बात यह है कि कुछ लोग एक काली तस्‍वीर शेयर कर रहे हैं जिस पर सफेद रंग में मफलर पहने केजरीवाल का स्‍केच है और नीचे लिखा है ‘मैं AAP का समर्थन करता हूं, मुझे भी गिरफ्तार कर लिया जाए।’ दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार शाम को यूट्यूब पर अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित एक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री मोदी और केन्‍द्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।

केजरीवाल ने वीडियाे में कहा था, उन्‍होंने वीडियो में कहा, ” ”लोग मुझसे कहते हैं कि आप हर बात के लिए मोदी जी को जिम्‍मेदार ठहरा देते हैं, लेकिन मैं यह समझना चाहता हूं कि यह सब कौन करा रहा है। अगर इनकम टैक्‍स, सीबीआई, दिल्‍ली पुलिस एक साथ पीछे पड़े हैं तो इनके ऊपर काेई तो मास्‍टरमाइंड होगा, यह मास्‍टरमाइंड कौन है? क्‍या वह अमित शाह हैं, या मोदी जी हैं या फिर PMO। ये सब एक साथ हैं। मोदी जी के कहने पर अमित शाह यह सब करवा रहे हैं।” केजरीवाल ने बुधवार शाम को 10 मिनट का वीडियो जारी कर कहा था कि प्रधानमंत्री उन्‍हें मरवा भी सकते हैं। उन्‍होंने अपने वीडियो में कहा, ”यह दमन किसी भी हद तक जा सकता है। ये कुछ भी कर सकते हैं, किसी को भी मरवा सकते हैं, मुझे भी मरवा सकते हैं।’’ उन्‍होंने कहा, ”मोदी सरकार से हर तबका नाराज है। मोदी जी विरोधियों को खत्‍म करने में लगे हुए हैं।

READ ALSO: अरनब गोस्‍वामी और बरखा दत्‍त की ‘जंग’ में कूदे क्रिकेट एक्‍सपर्ट हर्षा भोगले, समझाया पत्रकारिता का मतलब

सोशल मीडिया पर #ModiJiArrestMeToo हैशटैग से किए गए कुछ ट्वीट्स:

https://twitter.com/Yr_Conscience/status/758552634332676097

https://twitter.com/Neyandar/status/758550588980203520

https://twitter.com/Neyandar/status/758550329826738176

https://twitter.com/Neyandar/status/758548954606743553

READ ALSO: शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोपी को तृप्ति देसाई ने चप्पल से पीटा, वीडियो वायरल

https://twitter.com/Neyandar/status/758549136077500416

READ ALSO: PM मोदी से जान का खतरा बताने पर भड़का सोशल मीडिया, चलाया साइको केजरीवाल ट्रेंड