मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर और विराट कोहली की तुलना अक्सर होती है। एक खेमा सचिन को संपूर्ण बल्लेबाज बताते हुए उन्हें ‘महानतम बल्लेबाज’ कहता है, तो दूसरी ओर से कोहली के रिकॉर्ड्स गिना कर कहते हैं कि उनसे बेहतर बल्लेबाज सीमित ओवरों के क्रिकेट मे नहीं। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर मौजूद कोहली ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 113 रनों की पारी खेली और वनडे क्रिकेट में अपने 9,000 रन पूरे किए। इसी के साथ वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 9,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली के कुल 32 वनडे शतक हैं और वह सिर्फ सचिन से पीछे हैं जिनके 49 शतक हैं। कोहली की शानदार बल्लेबाजी के मुरीद पूर्व अंग्रेज कप्तान माइकल वॉन भी हैं। तीसरे वनडे में कोहली की बैटिंग देखने के बाद वॉन ने ट्वीट किया, ‘क्या विराट कोहली 50 ओवर क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज हैं? मैं तो इसके खिलाफ बहस नहीं करूंगा।’ वॉन के इतना लिखने की देर थी और सचिन समेत एबी डिविलियर्स के फैंस ने उन्हें घेर लिया। एक यूजर ने कहा, ‘एबी डिविलियर्स का एवरेज कोहली के बराबर है और कोहली के 91 के स्ट्राइक रेट के मुकाबला उनका स्ट्राइक रेट 101 है।’
ब्रेन शोमैन नाम के शख्स ने कहा, ‘कोहली केवल घर में फ्लैट पिचों पर खेलते हैं। महान बल्लेबाज हां, मैं फिर भी 100 बार डिविलियर्स को चुनूंगा।’ सुशांत ने लिखा, ‘विव रिचर्ड्स का 1980 के दशक में 80 का स्ट्राइक रेट था, जब बैट साइज, पिच, मैदान का साइज और गेंदबाजी की क्वालिटी एकदम अलग थी।’ एक अन्य शख्स ने कहा, ‘मुझे याद नहीं कि किसी कांटे के मैच में अच्छे गेंदबाजी आक्रमण के सामने उनकी (कोहली) कोई मैच विजेता पारी हो।’
Is @imVkohli the Greatest ever 50 over Batsmen !??? I wouldn’t argue against it ….
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) October 29, 2017
देखें, कैसे भिड़े खेलप्रेमी:
Yes. On flat pitches
— Abhijeet (@abhic4ever) October 29, 2017
Viv Richards without doubt. If he'd had one of today's bats you'd never have seen the ball again!
— Alan Hollingworth (@Bigalyorks) October 29, 2017
AB De Villiers. Similar average with a SR of 101 compared to Kohli’s 91
— Pradhyoth (@Pradhyoth1) October 29, 2017
Viv Richards had a strike rate of 80 in 1980s when Bat sizes, pitches, ground sizes & quality of bowling were far more different.
— Sushant (@ShawshankOne) October 29, 2017
Tendulkar, AB, Jayasuriya, Dada, Pointing, Vivian and Gibbs they all did well in that format, so difficult to choose the greatest
— Officially Tinyiko (@nyiko_official) October 29, 2017
Don't remember a single match winning innings of his against a quality bowling attack and in a critical match
— Asstronut (@singhghanshyam) October 29, 2017
49 Centuries in 9years of international cricket
Modern Master— Kartik Malviya (@kartikmalviya81) October 29, 2017
He (@imVkohli) is currently the best ODI batsman above ABD but to achieve greatness he requires mental strength what @sachin_rt possess
— Akhil Chauhan (@akhilchauhan22) October 30, 2017
कोहली 9,000 रन पूरे करने वाले भारत के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धौनी और मोहम्मद अजहरुद्दीन इस सूची में शामिल हैं। कोहली के अब वनडे क्रिकेट में 9030 रन हैं। उन्होंने 55.74 की औसत से रन बनाए हैं जिसमें 32 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं।
कोहली और डिविलियर्स दोनों दिग्गजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही वनडे क्रिकेट में यह मुकाम हासिल किया है। डिविलियर्स ने इसी साल 25 फरवरी को वेलिंगटन में यह रिकार्ड अपने नाम किया था।

