फैशन शो का सबसे बड़ा इवेंट यानी मेट गाला 2023 का आगाज हो चुका है। न्यूयॉर्क सिटी में होने वाले साल के सबसे बड़े फैशन इवेंट में फेमस सेलेब्स रेड कारपेट पर अपने डिजाइनर कपड़ों का जलवा बिखेर रहे रहे हैं। अलग-अलग अंदाज में इवेंट में पहुंचे फेमस सेलेब्स के फोटो और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। इस बीच इवेंट से एक कॉकरोच का फोटो और वीडियो आया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया स्टार बन गया।

मेट गाला 2023 से आई ऐसी तस्वीर

फेमस सेलेब्स के बीच मेट गाला 2023 से एक कॉकरोच का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रेड कार्पेट पर अपने डिजाइनर आउटफिट्स में पोज दे रहे सेलेब्स के बीच एक कॉकरोच भी आया है। सेलेब्स की फोटो और वीडियो बना रहे फोटोग्राफर्स ने कॉकरोच का वीडियो बना लिया।

जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया। @Variety नाम के एक ट्विटर हैंडल से शेयर किये गए इस वीडियो को देखते ही लोग कई तरह के कमेंट कर मजे लेने लगे। कुछ लोगों ने कॉकरोच की फोटो एडिट कर क़ई तरह के डिजाइनर कपड़े पहना दिए तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि यह तो सेलेब्स से भी ज्यादा फेमस हो गया।

वायरल वीडियो पर लोगों ने लिए मजे

@vinn_ नाम के एक यूजर ने लिखा कि यह तो बिन बुलाये मेहमान बन गया था। @missmaamshe नाम की एक यूजर ने लिखा- इसने तो सभी से बढ़िया कपड़ा पहना हुआ है। @richyrich323 नाम के एक यूजर ने पूछा- इसे किसने न्योता दिया था? एक यूजर ने पूछा, ‘हां, लेकिन असल में सवाल यह है कि उसने क्या पहना है?’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि बेस्ट ड्रेस्ड फॉर श्योर। एक यूजर ने कहा- ये म्यूजिकल आर्ट में भी था।

जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर पर शेयर किये गए इस वीडियो को अब तक 6.4 मिलियन लोग देख चुके हैं और 29 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। इस वीडियो पर 5,742 लोगों ने Quotes ट्वीट और 600 से अधिक लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। यहां पर आपको बता दें कि इस ग्रैंड इवेंट का आयोजन मई के पहले सोमवार को हुआ। जिसमें एक्टर्स, म्यूजिशियन, मॉडल और फैशन इंडस्ट्री के कई नामी लोग शामिल हुए।