राजधानी लखनऊ से सास-बहू के रिश्ते की मिसाल पेश करने वाली भावुक खबर सामने आई है। यहां एटा की रहने वाली एक महिला ने अपनी बहू को किडनी दान कर उसकी जिंदगी बचा ली। यह सच्ची घटना अलीगंज क्षेत्र के गांव रामनगर की है, सास ने कहा पूजा उनकी बहू नहीं बेटी है। कथित तौर पर सास ने पूजा के साथ तब दिया जब मां ने इनकार कर दिया। चलिए पूरी कहानी के बारे में आपको बताते हैं।

बहू के हाथ में था दर्द, ससुर जी खुद गूथने लगे आटा, खाना बनाने में किया मदद, कही ऐसी बात Viral हो गया Video

दरअस्ल, फर्रुखाबाद की रहने वाली पूजा की शादी नवंबर 2023 में एटा के अश्विनी प्रताप सिंह से हुई थी। फरवरी में पूजा ने बेटी को जन्म दिया, लेकिन डिलीवरी के दौरान उसके पेट में गंभीर संक्रमण फैल गया। इससे पूजा की दोनों किडनियां 75% तक खराब हो गईं।

परिवार इलाज के लिए कानपुर से लेकर कई अस्पतालों में भटका, लेकिन फायदा नहीं हुआ। आखिरकार पूजा को लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर किया गया। आरएमएल के डॉक्टरों ने बताया कि पूजा की जान बचाने के लिए किडनी ट्रांसप्लांट ही आखिरी विकल्प है।

ऐसे में सास बीनम देवी आगे आईं, उनका ब्लड ग्रुप मैच हुआ और उन्होंने अपनी किडनी दान कर दी। 13 सितंबर को आरएमएल में सफल ट्रांसप्लांट किया गया। अब पूजा एक साल तक डॉक्टर की निगरानी में रहेगी। परिवार के लोग उसकी सलामत की प्रार्थना कर रहे हैं। अच्छी बात यह है कि पूजा की जान बच जाएगी।

रामलीला में दशरथ का किरदार निभा रहे एक्टर की स्टेज पर अचानक मौत, चलता रहा शो; लोग टीवी पर देख रहे थे लाइव, Video Viral

पूजा ने फोन पर बात कर बताया कि मेरी सास की वजह से मेरी जान बची है। अब मैं अपनी बेटी को गोद में लेकर खेल पाऊंगी। ईश्वर ऐसी सास सबको दे। वहीं दूसरी तरफ सास बीनम देवी बोलीं जब किसी ने मदद नहीं की, तब मैंने अपनी बहू को किडनी दी और आज वो बिल्कुल ठीक है।

इस सकारात्मक खबर ने सास-बहू के रिश्ते की मिसाल पेश की है। लोगों ने सास से मां बनी बीमन देवी की तारीफ की है, इस खबर पर आपकी क्या राय है।