मेरठ जिले में एक युवक की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक वायरल किया गया है। लेकिन इस घटना के 48 घंटे बाद भी हत्यारे पुलिस की पकड़ से दूर हैं। हालांकि, पुलिस ने दावा किया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कथित वीडियो में हमलावरों को युवक को ज़मीन पर गिराते और फिर उस पर कई बार गोलियां चलाते हुए देखा जा सकता है।

शादी की रात के अगले दिन 75 साल के बुजुर्ग दूल्हे की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुल गया राज, 35 की दुल्हन ने क्या बताया?

पुलिस के अनुसार, लोहियानगर थाना क्षेत्र के नरहाड़ा गांव के जंगल में बुधवार सुबह एक ट्यूबवेल के पास चकरोड किनारे थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के राधना वाली गली निवासी आदिल उर्फ रिहान (25) का शव पाया गया था। कपड़े बेचने का काम करने वाले आदिल की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या की गई थी।

पुलिस की जांच में सामने आया कि मंगलवार दोपहर आदिल को उसके दो दोस्त घर से बुलाकर अपने साथ ले गए थे। आशंका है कि आरोपियों ने उसे जंगल में ले जाकर पहले बेहोश किया और फिर उसकी ही पिस्टल से तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी।

IIT ने मेरे बेटे को निगल लिया, वह मेरा हीरा… इंजीनियरिंग लास्ट ईयर के छात्र का इस हाल में मिला शव, हरियाणा के लड़के की दर्दनाक कहानी

पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस को वीडियो के बारे में पता चला है और उसमें दिख रहे युवकों की पहचान कर मामले के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीम गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

नोट: वीडियो हिंसक होने के कारण इसे हम आपके साथ शेयर नहीं कर सकते।