डॉगी के वफादारी की कई कहानियां और घटनाएं आपने सुनी या देखी होंगी। एक ऐसी ही भावुक करने वाला घटना एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। घटना यूपी के मेरठ की है, यहां एक पालतू डॉगी ने अपने मालिक के बेटे को बचाने के लिए अपनी जान दे दी। वह खुद मर गई मगर घर के चिराग को कुछ होने नहीं दिया। घर में घुसे जहरीले सांप ने उसे बार-बार डंसा मगर वह डॉगी डटी रही। आखिरकार उसने दम तोड़ दिया, चलिए पूरी घटना के बारे में आपको बताते हैं।
मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के रामपुरी मोहल्ले में डॉगी ने अपनी जान देकर मालिक के बेटे की जान बचाई। डॉगी ने परिवार के लोगों की जान बचाने के लिए सांप से जंग जारी रखी। कथित तौर पर सांप ने डॉगी को 26 बार डसा। रसेल वाइपर सांप से भिड़ गई औऱ उसे जबड़े में दबाए रखा, सांप उसे 26 बार डसा फिर भी डॉगी ने नहीं छोड़ा।
घटना 2-3 मई की रात की है, करीब 3 बजे गांव के किसान कल्लू के घर में एक जहरीला सांप रसल वाइपर घुस गया। घर के सभी सदस्य सो रहे थे और उनका बेटा मेन गेट के पास सो रहा था, तभी घर की पालतू डॉगी ‘मिनी’ की नजर सांप पर पड़ी और वो उस पर टूट पड़ी। मिनी ने सांप को जबड़े में दबोच लिया और उससे लड़ती रही। शोर सुनकर परिजन की नींद खुल गई। जब तक वे मिली के पास गए जहरीला सांप मिनी को लगभग 26 बार डस चुका था, लेकिन उसने तब तक सांप को छोड़ा नहीं था, घरवालों ने लोहे की रॉड की मदद से सांप को काबू में किया और एक प्लास्टिक के डिब्बे में बंद करके जंगल में छोड़ दिया।
मिनी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, मगर वह बच नहीं सकी। मेरठ के डीएफओ राजेश कुमार ने पुष्टि की है कि डॉगी की मौत रसल वाइपर के काटने से हुई। हर कोई मिनी का तारीफ कर रहा है।